कानपुर :हमेशा की तरह नगर निगम मुख्यालय में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो सपा और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए. थोड़ी ही देर में भिड़ंत धक्का-मुक्की में बदल गयी और देखते ही देखते पार्षदों के बीच हाथापाई होने लगी. जब मेयर प्रमिला पांडेय ने पार्षदों को समझाने की कोशिश की, तो भी वो नहीं माने. ऐसे में मेयर प्रमिला पांडेय सदन की कार्यवाही छोड़ उठकर चली गईं.
मेयर ने कहा अगर हंगामा होगा तो सदन की कार्यवाही में नहीं बैठूंगी. सपा पार्षदों का आरोप था, सदन की कार्यवाही के दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ नारेबाजी की गयी. हालाँकि नेता सदन नवीन पंडित ने कहा नारेबाजी नहीं हुई. हंगामा करने वालों में पार्षद सौरभ देव, नीरज बाजपेई, राजकुमार यादव, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे.
नसीम ने ली शपथ, मेयर को कहा बुआ: सपा से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी मंगलवार को पहली बार सदन पहुंची. यहां मेयर प्रमिला ने उन्हें शपथ दिलाई. इसके बाद नसीम सोलंकी ने मेयर को बुआ कहा और बोलीं आपको शहर का विकास कराना है. मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडे और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच संवाद हुआ.