अंबाला: शनिवार को एक बार फिर से किसान 101 किसानों के जत्थे के साथ अंबाला के शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे. कल फिर किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच संघर्ष देखने को मिल सकता है. एक तरफ जहां किसान बार-बार दिल्ली कूच की नाकाम कोशिश कर रहे हैं तो वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लेकिन इस बीच इस बार भी उनके दिल्ली कूच के असफल प्रयास के चांस है, क्योंकि पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
डल्लेवाल की सेहत पर जताई चिंता : किसानों ने आज शम्भू बार्डर पर प्रेसवार्ता कर बताया कि 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा और दोपहर 12 बजे वो दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे. इस दौरान किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताई और डीसी अंबाला द्वारा डिसी संगरूर को पत्र लिखने पर षडयंत्र की आशंका भी जताई. किसानों ने इस दौरान सरकार द्वारा वार्ता न करने का मुद्दा उठाया. वहीं सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के बयान पर भी निंदा प्रकट की.