हल्द्वानी:नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती का शारीरिक शोषण करने और फिर पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी के पास उसकी कुछ वीडियो है, जिसको लेकर आरोपी उसे बार-बार ब्लैकमेल कर रहा है. युवती का आरोप है कि आरोपी बार-बार उसे ब्लैकमेल कर रुपए की डिमांड कर रहा है. रुपए नहीं देने पर आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है.
युवती ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वो एक कंपनी में काम करती है. युवती घर से ही ऑनलाइन काम यानी वर्क फ्रॉम होम करती है. इस दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात यूपी के बिजनौर के रहने वाले अनिरूद्ध राणा से हो हुई. दोनों के बीच दोस्ती हो गई.
युवती का आरोप है कि इसी बीच अगस्त 2024 में दोनों यूपी के नोएडा में मिले, जहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए. इस दौरान आरोपी ने उसकी कुठ न्यूड वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.
आरोप है कि अनिरूद्ध ने युवती को वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर किया और इनकार करने पर उसके परिवार वालों को कॉल कर उन्हें अपमानित किया. युवती ने बताया कि 9 नवंबर को हल्द्वानी में आरोपी ने पुलिस के सामने वीडियो डिलीट की, लेकिन इसके बाद भी आरोपी और उसके पिता ने धमकाना बंद नहीं किया. उन्होंने उसे मारने, तेजाब डालने और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी. युवती ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. हल्द्वानी कोतवाली इसके मुताबिक तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें---