नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के केला भट्टा इलाके में आज बुधवार शाम एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची, और समय रहते आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. मकान के ऊपरी मंजिल के हिस्से में कुछ ही नुकसान पहुंचा है.
तीन मंजिला इमारत में भयंकर आग:चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक बुधवार शाम 4:58 बजे फायर स्टेशन कोतवाली को चार्ली नामक व्यक्ति ने कॉल करके सूचना दी कि पीएससी चौक, केला भट्टा गाजियाबाद में एक मकान में आग लग गई है.
दमकल कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे:सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से तीन दमकल गाड़ियां तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किए गए. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि तीन मंजिला मकान में भयंकर आग लगी है, लेकिन मकान के ग्राउंड फ्लोर पर भयंकर आग लगी थी. मकान के ग्राउंड फ्लोर से होती हुई आग ऊपरी फ्लोर तक पहुंच गई थी.