दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में तीन मंजिला इमारत में भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर खाक - FIRE INCIDENT IN GHAZIABAD

गाजियाबाद के केला भट्टा इलाके में एक तीन मंजिला मकान में आग लगने का मामला सामने आया, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

गाजियाबाद में तीन मंजिला इमारत में भयंकर आग
गाजियाबाद में तीन मंजिला इमारत में भयंकर आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2025, 9:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के केला भट्टा इलाके में आज बुधवार शाम एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची, और समय रहते आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. मकान के ऊपरी मंजिल के हिस्से में कुछ ही नुकसान पहुंचा है.

तीन मंजिला इमारत में भयंकर आग:चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक बुधवार शाम 4:58 बजे फायर स्टेशन कोतवाली को चार्ली नामक व्यक्ति ने कॉल करके सूचना दी कि पीएससी चौक, केला भट्टा गाजियाबाद में एक मकान में आग लग गई है.

गाजियाबाद में तीन मंजिला इमारत में भयंकर आग (ETV Bharat)

दमकल कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे:सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से तीन दमकल गाड़ियां तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किए गए. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि तीन मंजिला मकान में भयंकर आग लगी है, लेकिन मकान के ग्राउंड फ्लोर पर भयंकर आग लगी थी. मकान के ग्राउंड फ्लोर से होती हुई आग ऊपरी फ्लोर तक पहुंच गई थी.

आग से लाखों का नुकसान: टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मकान में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, साथ ही आग पर काबू पलिया, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका, जिससे आग ऊपर तक ज्यादा नहीं पहुंची, और ऊपरी फ्लोर पर कम नुकसान हुआ है. लेकिन मकान के ग्राउंड फ्लोर में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.

गनीमत रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है. फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, यदि समय पर दमकल कर्मी नहीं पहुंचते, तो यह आग विकराल रूप ले सकती थी.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details