उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों के डर से परिवार ने किया पलायन, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप - Mathura News - MATHURA NEWS

यूपी के मथुरा में दबंगों की धमकी और पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने गांव से पलायन कर दिया है. वहीं, पुलिस के आला अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कर रही हैं.

Etv Bharat
दबंगों के डर से छोड़ा घर. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 10:05 PM IST

एक परिवार ने गांव से किया पलायन. (Video Credit; ETV Bharat)

मथुराः दबंगों के कहर के चलते एक परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है. गोवर्धन थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी हाकिम सिंह के घर में घुसकर चार लोगों ने लाठी डंडों के साथ मारपीट की थी. 15 दिन से अधिक समय भी जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने और समझौते का दबाव बनाए जाने पर पीड़ित परिवार ने पलायन कर दिया है. पीड़ित परिवार ट्रॉली में सामान भरकर दूसरी जगह चले गए हैं. पीड़ित परिवार ने घर की दीवार पर लिखा है कि 'दबंगों के डर से हम परिवार सहित गांव से जा पलायन कर रहे हैं. दबंग राजपाल, लव, कुश.'

हाकिम सिंह ने आरोप लगाया कि कंचनपुर गांव के लवकुश, रोहित, राकेश और राजपाल ने 15 दिन उसके घर में घुसकर लाठी डंडों से परिवार के लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था. परिवार के दो लोग उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ गोवर्धन थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि पुलिस दबंग के साथ मिलकर समझौते का दबाव बना रही है. हाकिम सिंह ने बताया कि वह परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर और गांव छोड़कर जा रहे रहे हैं. क्योंकि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आए दिन दबंग उन्हें धमकी देते हैं. पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्राधिकारी और थाना इंचार्ज से मामले की जानकारी की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. परिवार के लोगों से बातचीत की जा रही है. पुलिस के रहते हुए किसी से भय की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें-बरेली में भारी बारिश के बाद विकराल रूप दिखा रही नदियां; गांवों में घुसा पानी, ग्रामीण कर रहे पलायन

ABOUT THE AUTHOR

...view details