बहरोड.नीमराना हाईवे के किनारे डस्ट खाली करते समय डंपर विद्युत हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. राजस्थान -हरियाणा बॉर्डर पर बजरी के स्टॉक पर बजरी डस्ट खाली करते समय डंपर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार डंपर को छू जाने से डंपर में आग लग गई. आग की सूचना पर घिलौट औद्योगिक क्षेत्र से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
घिलौट दमकल केंद्र प्रभारी मनजीत कुमार ने बताया की सुबह 10 बजे के करीब हाइवे पर डंपर में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि आग से डंपर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वही डंपर चालक ने डंपर से कूद कर अपनी जान बचाई. बजरी डस्ट स्टॉक के डंपर मालिक आशीष चौधरी जागुवास ने बताया की विद्युत हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से डंपर में आग लग गई. आग तेज होने के चलते डंपर जलकर नष्ट हो गया जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.