राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से डंपर में लगी आग, पूरा जलकर हुआ स्वाहा, चालक ने कूदकर बचाई जान - fire in dumper

नीमराना हाईवे के किनारे डस्ट खाली करते समय डंपर विद्युत हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिसमें देखते ही देखते आग ने डंपर को अपने आगोश में ले लिया और डंपर धू धूकर जल गया.

धू धूकर जला डंपर
धू धूकर जला डंपर (फोटो ईटीवी भारत बहरोड)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 1:27 PM IST

डंपर जलकर हुआ स्वाहा (वीडियो ईटीवी भारत बहरोड)

बहरोड.नीमराना हाईवे के किनारे डस्ट खाली करते समय डंपर विद्युत हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. राजस्थान -हरियाणा बॉर्डर पर बजरी के स्टॉक पर बजरी डस्ट खाली करते समय डंपर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार डंपर को छू जाने से डंपर में आग लग गई. आग की सूचना पर घिलौट औद्योगिक क्षेत्र से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

घिलौट दमकल केंद्र प्रभारी मनजीत कुमार ने बताया की सुबह 10 बजे के करीब हाइवे पर डंपर में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि आग से डंपर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वही डंपर चालक ने डंपर से कूद कर अपनी जान बचाई. बजरी डस्ट स्टॉक के डंपर मालिक आशीष चौधरी जागुवास ने बताया की विद्युत हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से डंपर में आग लग गई. आग तेज होने के चलते डंपर जलकर नष्ट हो गया जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर धधकी चलती हुई मालगाड़ी, दो कोचों में अचानक लगी आग, टला बड़ा हादसा

हाईवे पर बजरी डस्ट क्रेशर प्लांट माफिया सक्रिय : दिल्ली- जयपुर हाईवे के किनारे प्रशासन की अनदेखी के चलते हाईवे के किनारे क्रेशर प्लांट लगाकर ,डस्ट बजरी स्टॉक कर मोटा मुनाफा करते हैं. क्रेशर प्लांट के द्वारा एनसीआर में पॉल्यूशन का लेवल भी बढ़ रहा है जिससे काफी बीमारियां भी हो रही हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details