उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में शादी के एक दिन पहले युवती ने की आत्महत्या, कमरे में मिली लाश - AYODHYA GIRL DEATH

शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार. कमरे में गई युवती काफी देर तक नहीं निकली बाहर.

अयोध्या में शादी से पहले युवती ने की आत्महत्या.
अयोध्या में शादी से पहले युवती ने की आत्महत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 7:24 AM IST

अयोध्या :घर में शादी का माहौल था, रस्में निभाने का दौर चल रहा था, इस बीच अचानक एक ऐसी घटना हुई कि लोगों के होश उड़ गए. मामला जिले के रौनाही इलाके के एक गांव का है. यहां शादी के एक दिन पहले ही युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

रौनाही के अबनपुर गांव के रहने एक व्यक्ति ने अपनी 20 साल की बेटी की शादी तय की थी. 22 दिसंबर को बारात आनी थी. परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे. घर पर रस्में निभाने का दौर चल रहा था. परिजनों के मुताबिक 21 दिसंबर को युवती गुमसुम सी थी.

आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. (Photo Credit; ETV Bharat)

वह अपने कमरे में गई थी. इसके बाद काफी देर तक बाहर नहीं निकली. इससे परिवार के लोगों को चिंता होने लगी. परिवार के लोगों ने दरवाजे पर पहुंचकर कई बार आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. कुछ देर बाद अन्य लोग भी जुट गए. किसी तरह से दरवाजा खोला गया तो अंदर युवती की लाश पड़ी थी. उसने आत्महत्या कर ली थी.

आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. (Photo Credit; ETV Bharat)

परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना से परिजनों के अलावा रिश्तेदार भी स्तब्ध हैं. युवती ने यह कदम क्यों उठाया अभी यह स्पष्ट नहीं है. थाना प्रभारी पंकज सिंह के मुताबिक इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली. अभी तक कोई शिकायत नहीं मिला है. तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में बैंक कर्मी ने की आत्महत्या, मुंबई से पत्नी कर रही थी कॉल, फोन रिसीव न होने पर रिश्तेदार को भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details