धौलपुर: आसमानी आफत के कहर से सैपऊ थाना क्षेत्र के गोगली गांव में पक्का मकान भरभरा कर ढह गया, जिसके मलबे के नीचे एक परिवार के करीब 10 लोग दब गए. सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने सैपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 3 साल के मासूम आरके और 4 साल के बच्चे विनय ने दम तोड़ दिया है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि गोगली गांव में गुरुवार को अधिक बारिश होने की वजह से एक पक्का मकान भरभरा कर धराशाई हो गया. मलबे के नीचे पप्पू, राधा पत्नी वीरेश, प्रतिज्ञा पत्नी वीरेश, सीता पत्नी सूरज, आरके पुत्र धीरज, विनय पुत्र सूरज और आर्यन सहित अन्य तीन लोग दब गए. मकान ढहने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने मलबे से सभी घायलों को बाहर निकाल कर सैपऊ सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सभी घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 3 वर्षीय आरके और 4 वर्षीय विनय की मौत हो गई है.