धौलपुर:सैंपऊ कस्बे के डबरा मंडी मोहल्ले में घर के बाहर गली में खेल रहे एक 8 वर्षीय बच्चे की कार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. कार का पहिया बच्चे की कमर के ऊपर से होकर निकल गया. रास्ते पर पड़े पत्थर से बच्चे का सिर टकराने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लहूलुहान बच्चे को उसकी मां और पड़ोसी बाइक पर लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बालक की सांसें थम चुकी थी. लेकिन मां के उम्मीद नहीं छोड़ने के चलते परिजन उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर करा ले गए, लेकिन वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी.
जानकारी के अनुसार 8 साल का अल्पेश पुत्र सोनू खान घर के पास ही मोहल्ले में खेल रहा था. तभी गली से तेज गति से गुजरी कार की चपेट में वह आ गया. अल्पेश की कमर के ऊपर से कार का पिछला पहिया निकलने के बाद उसका सिर रास्ते पर पड़े पत्थर से टकरा गया. अस्पताल में चिकित्साकर्मियों ने बताया कि बालक की कमर और सिर में चोट होने के कारण उसकी तत्काल ही मृत्यु हो गई.
पढ़ें:जयपुर में कार ने 3 साल के मासूम को कुचला, मौके पर हुई मौत - Kid Crushed by Car in Jaipur - KID CRUSHED BY CAR IN JAIPUR
मृतक बालक की मां और परिजन बच्चों के जीवित होने की उम्मीद में उसे रेफर कराकर जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए. वहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन मृत बच्चे की डेड बॉडी लेकर अस्पताल लौट आए. सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस के द्वारा थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा की मौजूदगी में मृत बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में 7 वर्षीय बालक सहित 3 की मौत - JHALAWAR ACCIDENT
बड़े बेटे की मौत से मातम, मूक बधिर है छोटा बेटा:अल्पेश अपने पिता सोनू खान का बड़ा बेटा था. उसका छोटा बेटा मूक बधिर है. ऐसे में बड़े बेटे की मौत से परिजनों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों ने बताया कि सोनू खान पशुपालन कर गुजारा करता है. अल्पेश परिवार की उम्मीदों का एकमात्र चिराग था, उसके बुझने के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.