जैसलमेर. जिले के पोकरण अस्पताल में बच्ची की जांच करवाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इस पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. उन्होंने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. इस बीच अस्पताल में देखते ही देखते भारी भीड़ भी जमा हो गई. बाद में पुलिस और डॉक्टरों की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए.
दरअसल, रामदेवरा निवासी भंवरुराम सुथार अपनी चार दिन की दोहिती की जांच करवाने के लिए डॉ. तुलछाराम के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाने का कहा. इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बच्ची की मौत पर हंगामा करते हुए डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. इस दौरान वरिष्ठ डॉक्टरों ने बच्ची के परिजनों से समझाइश की. काफी देर बाद परिजन शांत हुए. इसके बाद परिजन बच्ची का शव लेकर रवाना हो गए.