धौलपुर:सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव नुनहेरा में दहेज की खातिर 23 साल की विवाहिता की हत्या कर भूसा में जलाने के आरोपी पति को स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के अंतर्गत बाड़ी शहर से दबोच लिया. खौफनाक घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था. हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस टीम अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर तलाश कर रही है.
सीओ अनूप कुमार ने बताया सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव नुनहेरा में विवाहिता नीरज पत्नी कमल किशोर की हत्या हुई थी. हत्या को अंजाम मृतका के पति ने दिया था. आरोपी पति ने विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए डेड बॉडी को भूसा में कंडे डालकर जला दिया था. उन्होंने बताया घटना बेहद मानवता को कलंकित करने वाली थी. मृतका के पिता भगवान सिंह ने पति कमल किशोर एवं अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
पढ़ें: मूसल से पीट-पीटकर विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया. घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल पक्ष के लोग सभी फरार हो गए थे. मामले की गंभीरता को देख थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. साइबर तकनीकी एवं मुखबिर के इनपुट से हत्या आरोपी पति कमल किशोर को बाड़ी शहर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के बाद आरोपी को कोर्ट पेश किया जाएगा. सीओ ने बताया घटना में शामिल अन्य ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका कमल किशोर की पत्नी नीरज(24) है. उसके भाई मनोज कुमार ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व बहन नीरज की शादी नुनहेरा गांव निवासी कमल किशोर के साथ संपन्न की थी. उस समय पर हैसियत के मुताबिक शादी में दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज की अतिरिक्त मांग करने लगे. दहेज के लिए बहन के साथ मारपीट भी की जाती थी. कई मर्तबा समाज के पंच पटेलों को लेकर समझाइश करने की भी कोशिश की गई थी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने और बहन नीरज के साथ आए दिन मारपीट कर यातनाएं देते रहे. भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार को भी बहन के साथ मारपीट की गई थी.
बहन ने फोन कर बुलाया: भाई का कहना था कि बहन ने उन्हें फोन कर बुलाया था. वह अपने पिता भगवान सिंह के साथ ससुराल पहुंचे, तब तक बहन नीरज की हत्या लाश को भूसे में जला दिया गया. पूरे घटनाक्रम से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया. मौके पर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. चिता से पुलिस ने साक्ष्य के लिए अस्थियां एकत्रित की. थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया पिता ने दहेज हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले के हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है.
चूड़ियां मिली टूटी:विवाहिता की हत्या करने के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए. घर के अंदर पुलिस को सभी सामान बिखरा हुआ मिला है. घटनास्थल का पुलिस ने मौका मुआयना किया तो विवाहिता की चूड़ियां टूटी हुई मिली है. ऐसे में सीधे तौर पर मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. एएसआई अजय सिंह ने बताया कि ससुराल के लोग घटना के बाद फरार हो गए. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.