छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के सेंट्रल जेल में लगा सेंध, पुलिस को चकमा देकर कैदी हुआ फरार - RAIPUR CRIME NEWS - RAIPUR CRIME NEWS

राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल का एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है. जेल प्रहरी की शिकायत पर पंडरी थाना में फरार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

A BREAK IN WAS MADE IN RAIPUR
रायपुर जेल से कैदी फरार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 10, 2024, 7:27 PM IST

रायपुर : रायपुर के सेंट्र्रल जेल में बंद विचाराधीन कैदी दिलीप चौहान की तबीयत खराब होने पर उसे पंडरी के जिला अस्पताल में 3 जुलाई को भर्ती कराया गया था. विचाराधीन कैदी 8 जुलाई को वॉशरूम गया. इसी दौरान कैदी वॉशरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया. जेल प्रहरी ने इसकी शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई है.

जिला अस्पताल से फरार हुआ आरोपी : रायपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी राजेंद्र कुमार महिलांगे ने बताया, "विचाराधीन कैदी दिलीप चौहान की तबीयत खराब होने पर उसे 3 जुलाई को पंडरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 8 जुलाई की रात 11 बजे के बाद वॉशरूम जाने के बहाने आरोपी वॉशरूम की खिड़की को तोड़कर वहां से फरार हो गया. वॉशरूम जाते समय आरोपी का हथकड़ी खोला गया था. इसके बाद इसकी शिकायत पंडरी पुलिस में की गई है."

"जेल प्रहरी राजेंद्र कुमार महिलांगे ने 8 जुलाई की रात 12:45 में इलाज के दौरान कैदी के फरार होने की शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में पंडरी पुलिस ने धारा 262 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है और फरार कैदी की तलाश में जुट गई है." - मल्लिका बेनर्जी, टीआई, पंडरी थाना

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस : पुलिस के मुताबिक, रायपुर के कोर्ट में 16 जुलाई को फरार आरोपी की पेशी होनी थी. आरोपी दिलीप चौहान दवाई कंपनी में काम करता था. लाखों रुपए के गबन के आरोप में देवेंद्र नगर पुलिस ने उसके खिलाफ 409 का मामला दर्ज किया था. पंडरी पुलिस ने धारा 262 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी की तलाश कर रही है.

जंगल के अंदर नक्सलियों की लैब, फिजिक्स केमेस्ट्री लैब के सामान जब्त, आखिर क्या है लाल आतंक का नया प्लान - Anti Naxal Operation
छत्तीसगढ़ में 47 हजार नए घर मिलेंगे, आपको चाहिए मकान तो करें ये काम - CHHATTISGARH CABINET DECISIONS
मॉनसून में एंटी नक्सल ऑपरेशन ने छीना नक्सलियों का चैन, जवानों ने बारिश के पानी से बुझाई प्यास, महिला नक्सली को किया ढेर - Anti Naxal operation in monsoon

ABOUT THE AUTHOR

...view details