रायपुर : रायपुर के सेंट्र्रल जेल में बंद विचाराधीन कैदी दिलीप चौहान की तबीयत खराब होने पर उसे पंडरी के जिला अस्पताल में 3 जुलाई को भर्ती कराया गया था. विचाराधीन कैदी 8 जुलाई को वॉशरूम गया. इसी दौरान कैदी वॉशरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया. जेल प्रहरी ने इसकी शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई है.
जिला अस्पताल से फरार हुआ आरोपी : रायपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी राजेंद्र कुमार महिलांगे ने बताया, "विचाराधीन कैदी दिलीप चौहान की तबीयत खराब होने पर उसे 3 जुलाई को पंडरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 8 जुलाई की रात 11 बजे के बाद वॉशरूम जाने के बहाने आरोपी वॉशरूम की खिड़की को तोड़कर वहां से फरार हो गया. वॉशरूम जाते समय आरोपी का हथकड़ी खोला गया था. इसके बाद इसकी शिकायत पंडरी पुलिस में की गई है."