सिरोही:जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के डेरना में गुरुवार रात खेत पर रह रहे परिवार का पांच वर्षीय बच्चा खेलते खेलते सौ फीट गहरे कुएं में गिर गया. परिजनों ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलने पर तहसीलदार व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आपदा राहत दल की मदद से चार घंटे बाद उसका शव निकलवाया.
सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह ने बताया कि गुरुवार रात को सूचना मिली थी कि डेरना गांव में एक खेत पर बने कुएं में बच्चा खेलते खेलते गिर गया, जिससे वह डूब गया. इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद पिण्डवाड़ा सीओ भवरलाल चौधरी, आबूरोड तहसीलदार मंगलाराम मीणा और रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह मौके पर पहुंचे.