नई दिल्ली:अब हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्री दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से बस पकड़ सकेंगे. जल्द इस योजना पर काम किया जा रहा है. सिंघु बॉर्डर पर एक बड़ा बस अड्डा बनाने की तैयारी है. कश्मीरी गेट इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर बसों का दबाव कम करने के लिए ये योजना बनाई गई है.
उपराज्यपाल के निरीक्षण के दौरान जानकारी में आया कि यहां सबसे बड़ी समस्या कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे पर बाहर के राज्यों से आने वाली बसों के दबाव की है. जिससे बसों का संचालन बेहदर ढंग से नहीं हो पा रहा. इस संचालन को बेहतर करने की दिशा में ये निर्णय लिया गया है.
कश्मीरी गेट बस अड्डे से रोजाना करीब 1500 बसों का संचालन होता है. यहां पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की बसों का संचालन होता है. कश्मीरी गेट का इलाका जाम वाला है. ऐसे में जाम झेलते हुए बसों को बस अड्डे तक आना जाना होता है. इसलिए यहां पहुंचने में ना सिर्फ समय ज्यादा लगता है बल्कि बस के ईंधन की भी बर्बादी होती है.
जानिए क्या होगा फायदा...
- बस अड्डे पर बसों के दबाव व जाम की समस्या से निजात के लिए शिफ्ट होंगी बसें.
- कश्मीरी गेट बस अड्डे पर पहुंचने के लिए दिल्ली में घंटों तक जाम झेलती हैं बसें.
- दिल्ली के कश्मीरी गेट से रोजाना विभिन्न राज्यों की करीब 1500 बसें चलती हैं.
- दिल्ली के सिंघू बार्डर पर 5 एकड़ में मल्टीलेवल अंतरराज्यीय बस अड्डे बनेगा.
- नए बस अस अड्डे पर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर की बसें होंगी शिफ्ट.