हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर पहले जान से मारने की दी धमकी, हरियाणा में फिर सरेआम कर डाली हत्या - MURDER IN FARIDABAD

ओल्ड फरीदाबाद इलाके में एक 19 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है.

Murder in Faridabad
ओल्ड फरीदाबाद में युवक की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 11:01 PM IST

फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद इलाके में एक 19 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. युवक की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. इस हत्याकांड का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक के पीछे बदमाश पड़े हैं और फिर उस पर हमला करने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं.

परिजनों का पुलिस पर आरोप : हमले में बुरी तरह से घायल अंशुल को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचते हैं, लेकिन तब तक उसकी मौत हो जाती है. मृतक के ताऊ राजकुमार ने बताया कि 19 साल के अंशुल को पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत लेकर वे थाने पहुंचे थे. पुलिस को शिकायत दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद मंगलवार को आरोपियों ने अंशुल को पहले तो घर से बुलाया और फिर उस पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन तब तक अंशुल उनके इरादे समझ चुका था और वो बचने के लिए भागा. अंशुल सड़क पर गिरा तो उस पर आरोपी युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें अंशुल बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. फिलहाल परिजन पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. उनके मुताबिक अगर पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो अंशुल आज जिंदा होता.

ओल्ड फरीदाबाद में युवक की हत्या (ETV Bharat)

पुलिस ने आरोपों का किया खंडन : वहीं पुलिस लापरवाही के आरोपों से इनकार कर रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों ने उन्हें शिकायत जरूर दी थी, लेकिन बाद में खुद समझौता कर लिया था. पुलिस के मुताबिक इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :रात में सोते समय बुजुर्ग व्यक्ति की तेजधार हथियार से हत्या, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details