पटना:30 जून की देर शाम तक बिहार में कई विभागों में तबादले किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग में 14 जिलों के सिविल सर्जन और कुल 97 चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला हुआ है. वहीं समाज कल्याण विभाग में 98 सीडीपीओ के तबादले किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग में 7 चिकित्सा पदाधिकारी को क्षेत्रीय उपनिदेशक बनाया गया है. डॉ. शदा खातून को क्षेत्रीय उपनिदेशक पटना प्रमंडल का प्रभाव दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग: डॉक्टर मीना कुमारी को अपर निदेशक बनाया गया है. डॉक्टर शैल वाला को क्षेत्रीय उपनिदेशक सहरसा, डॉ विनय कुमार को क्षेत्रीय उपनिदेशक संचारी रोग पटना, डॉक्टर विधान चंद्र सिंह को मुंगेर का क्षत्रिय उपनिदेशक, डॉ मुकुल कुमार को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं बनाया क्या है. स्वास्थ्य विभाग में 14 सिविल सर्जन भी बदले गए हैं.
14 जिलों के सिविल सर्जनों का तबादला: डॉक्टर नीता अग्रवाल को नवादा का, डॉक्टर कात्यायनी मिश्रा को सहरसा का, डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को नालंदा का, डॉक्टर सुरेश प्रसाद को सीतामढ़ी का, डॉक्टर देवदास चौधरी को शिवहर का, डॉक्टर मनी राज रंजन को रोहतास का, डॉक्टर प्रमोद कुमार कनौजिया को पूर्णिया का, डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद को सिवान का, डॉक्टर कृष्ण कुमार कश्यप को अररिया का, डॉक्टर अशोक कुमार को भागलपुर का, डॉक्टर अरुण कुमार को दरभंगा का, डॉक्टर विजय कुमार को पश्चिम चंपारण का, डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद को जहानाबाद का और डॉक्टर शिवेंद्र कुमार सिंह को भोजपुरी का सिविल सर्जन बनाया गया है.
भवन निर्माण विभाग में भी ट्रांसफर:भवन निर्माण विभाग में भी कई इंजीनियर का तबादला किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभालने के बाद विभागीय स्तर पर जून महीने में तबादले का समय तय कर रखा है. इसीलिए हर साल 30 जून तक बड़े पैमाने पर तबादले होते हैं. इस बार भी कई विभागों में तबादला किए गए हैं. बैक डेट से संभव है कि आज भी कई विभागों में तबादले की अधिसूचना जारी हो जाए.
ये भी पढ़ें:बिहार में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला, समाज कल्याण विभाग में CDPO और परिवहन विभाग में DTO इधर से उधर - Transfer of officers in Bihar