उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SSP दफ्तर पहुंचकर 94 साल के बुजुर्ग ने मांगा इंसाफ; कहा- बेटे और बहू ने पीटा; कहीं का नहीं छोड़ा, सब हड़प लिया - MEERUT News - MEERUT NEWS

यूपी के मरेठ जिले में बुधवार को 94 साल का बुजुर्ग एसएसपी दफ्तर (MEERUT NEWS) पहुंचा. बुजुर्ग ने बेटे व बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एसएसपी ने तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

SSP दफ्तर पहुंचा 94 साल का बुजुर्ग
SSP दफ्तर पहुंचा 94 साल का बुजुर्ग (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 8:37 PM IST

मेरठ : जिले में बुधवार को 94 साल के बुजुर्ग ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर अपने बेटे और बहू पर गंभीर आरोप लगाया है. बुजुर्ग का आरोप है कि उनके बेटे और बहू ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा जो कुछ उसके पास था सब ले लिया. अब वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मेरठ में 94 साल के बुजुर्ग ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके बेटे और बहू ने उसके 37 लाख रुपये हड़प लिए और उसे कहीं का नहीं छोड़ा. बुजुर्ग किसी तरह लाठी का सहारा लेकर पुलिस अफसरों से मिलने एसएसपी दफ्तर पहुंचे थे. भावनपुर निवासी 94 साल के आबिद हुसैन ने एक कागज पर कुछ लाइनें लिखी हुई थीं, जिस पर लिखा था कि उनके बेटे तालिब और बहू ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा उनका सबकुछ ले लिया. जो भी उनके पास रुपये पैसे थे बेटे बहु ने ले लिए. परेशान हालत में बुजुर्ग को देखकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने शिकायती पत्र लिया और उन्हें ढाढ़स भी बंधाया.

बुजुर्ग ने पुलिस कर्मियों को अपना शिकायती पत्र थमाते हुए कहा कि वह बेटे और बहू से तंग आ चुके हैं. बुजुर्ग का आरोप है कि उनके पास 4 लाख रुपए थे जोकि जबरन छीन लिए गये. बुजुर्ग का आरोप है कि इस दौरान वह रोए गिड़गिड़ाए, लेकिन उनके साथ बदतमीजी व मारपीट तक की गई. वह चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन में उम्र के इस पड़ाव पर हूं कि सामना नहीं कर पाया. बुजुर्ग ने एसएसपी से आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है. बुजुर्ग ने बताया कि उनका एक मकान दिल्ली में है. उस मकान से हर महीने किराया आता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे व बहू की नियत उस पर भी खराब हो चुकी है.

एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : जमीन के लालच में बेटे ने बुजुर्ग पिता को उतारा मौत के घाट, हत्यारा बेटा गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरठ में बुजुर्ग दंपति को चाकू के बल पर बंधक बनाया, लूटपाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details