बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में 94 हेडमास्टरों का कटा एक हफ्ते का वेतन, शिक्षा विभाग की कार्रवाई से हड़कंप - APAAR CARD

बिहार के गोपालगंज में 94 हेडमास्टर का एक सप्ताह का वेतन कटने का आदेश जारी किया गया है. जानिए क्यों?

headmasters salary cut in gopalganj
94 हेडमास्टरों का कटा एक हफ्ते का वेतन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2025, 9:17 AM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले में 94 सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां सभी हेडमास्टरों पर APAAR ID Card बनाने में लापरवाही बरतने के आरोप में एक सप्ताह के वेतन में कटौती की है. शिक्षा विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद हेडमास्टरों के बीच हड़कंप का माहौल है.

94 हेडमास्टरों का कटा एक हफ्ते का वेतन : गोपालगंज जिले के 94 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर आरोप है कि इनके द्वारा अपार आईडी (स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजी) बनाने में लापरवाही बरती गई. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इन सभी प्रधानाध्यापकों को दो दिन के अंदर अपार आईडी बनाने के कार्य को शुरू करने का सख्त निर्देश दिया है.

अपार आईडी बनाने में की लापरवाही :बता दें कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वर्ग एक से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए 12 अंकों वाली अपार आईडी बनाने का पूर्व में निर्देश जारी किया गया था. इसको लेकर 19 से 25 नवंबर तक छात्रों का प्रोग्रेशन एवं अपार आईडी निर्माण की अंतिम तिथि निर्धारित की गई.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्या कहा? : इस बीच, बिहार शिक्षा विभाग के निर्देश के बावजूद, तय तिथि के बाद भी 94 विद्यालयों में अपार आईडी बनाने का कार्य शुरू भी नहीं किया गया. इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि कार्य के प्रति लापरवाही, कार्य में रुचि नहीं लेना, उदासीनता एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को लेकर पत्र जारी किया गया है.

''94 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के एक सप्ताह के वेतन पर रोक लगाई गई है. साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि दो दिन के अंदर शत-प्रतिशत छात्रों की अपार आईडी बनाने के कार्य को शुरू किया जाय. इस संबंध में कार्यालय को प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करें. ऐसे नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी भी दी गई."- योगेश कुमार, योगेश कुमार

APAAR आईडी क्या है? : अक्सर ऐसा देखा जाता है कि छात्र-छात्राओं के सर्टिफिकेट खो जाते हैं या फिर इधर उधर हो जाते हैं, जिससे उन्हें परेशानी होती है. ऐसे में भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अपार आईडी कार्ड पेश किया है.

अपार आईडी के फायदे : अपार यानी ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री 12 नंबर की आईडी आपको मिलेगी. अपार आईडी (APAAR ID Card) की मदद से छात्रों को डिजिटल रूप में सारे सर्टिफिकेट एक जगह मिल पाएंगे. इस व्यवस्था के तहत हर छात्र का अपना अपार आईडी कार्ड होगा. जब छात्र अपने यूनिक नंबर को डालेगा तो एक क्लिक में उसका पूरा शैक्षणिक ब्यौरा सामने आ जाएगा.

अपार कार्ड बनाने में पिछड़ रहा बिहार : बता दें कि बिहार में करीब पौने 2 करोड़ बच्चों का अपार आईडी बनना है. लेकिन 30 दिसंबर के आंकड़े चौंकाने वाले है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से 9 और 10 दिसंबर को अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद राज्य में 7 लाख के करीब अपार आईडी बनना बाकी है. ऐसे में स्कूल के प्रधानाध्यापकों की साफ नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें : 'भारत माता की जय' बोलने से टीचर करता था मना, बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूल से हटाया - BIHAR TEACHER

ये भी पढ़ें : 'किशनगंज मुस्लिम बहुल जिला है, इसलिए यहां के निजी स्कूल भी उर्दू पढ़ाने की व्यवस्था करें'- DEO के फरमान से आक्रोश

ये भी पढ़ें : अब कुत्तों के पीछे भागेंगे बिहार के टीचर, शिक्षा विभाग ने दिया नया टास्क - BIHAR TEACHER

ये भी पढ़ें : पुरुष शिक्षक को प्रेग्नेंट बताकर दे दिया मैटरनिटी लीव, बिहार शिक्षा विभाग का नया कारनामा - BIHAR TEACHER

ABOUT THE AUTHOR

...view details