नई दिल्लीः मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत सोमवार को दिल्ली से 90वीं ट्रेन 780 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना हुई. इस यात्रा से पहले सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली सरकार में राजस्व मंत्री आतिशी ने तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट प्रदान किया.
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने तीर्थयात्रा योजना के जरिए अब तक 89 ट्रेनों के जरिए 85 हजार से अधिक बुजुर्गों को देश के अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा करा चुकी है. यह योजना आगे भी जारी रहेगी. एक व्यक्ति अपना पूरा जीवन अपने परिवार की जिम्मेदारियों में खपा देता है. जब वह बुढ़ापे में प्रवेश करता है तो उसके मन में किसी तीर्थ स्थल का दर्शन करने की इच्छा होती है. कई बार लोगों के पास तीर्थयात्रा पर जाने के लिए समय का अभाव होता है तो कई बार साधन की कमी पड़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत की.