राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

750 पुलिसकर्मियों की 90 टीमों ने एक साथ दी दबिश, 407 बदमाशों को किया गिरफ्तार - 407 miscreants arrested in Udaipur - 407 MISCREANTS ARRESTED IN UDAIPUR

उदयपुर में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 750 पुलिसकर्मियों की 90 टीमों के साथ दबिश दी. इस दौरान 407 बदमाशों का गिरफ्तार किया गया.

407 miscreants arrested in Udaipur
407 बदमाशों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 10:22 PM IST

उदयपुर. जिला पुलिस ने एक विशेष अभियान चला शनिवार को अपराधियों के खेमों में खलबली मचा दी. जिले के 750 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 90 टीमों ने 769 अपराधियों पर कार्रवाई की. विभिन्न मामलों में 407 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी योगेश गोयल द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए जिले में आदतन अपराधी, प्रकरण में वांछित, स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अन्य आपराधिक पृष्ठभूमि के बदमाशों की धरपकड़ के लिए शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, गोपाल स्वरूप मेवाडा व अंजना सुखवाल के सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारियों व थानाधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 90 टीमों का गठन कर जिले में करीब 750 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलसुबह एक साथ कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान 16/54 आबकारी एक्ट में हथकड़ शराब को जब्त किया गया और प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:धौलपुर पुलिस की कार्रवाई: एक महीने में 28 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर 46 अवैध हथियार किए बरामद - Dholpur police action

इसके अलावा विभिन्न मामलों में 407 लोगों को गिरफ्तार किया गया व 9 वारंटों का निस्तारण किया गया. जिले में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध हथकड़ शराब को जब्त कर शराब बनाने में काम आने वाले वॉश को नष्ट किया गया. अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ भी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी को जब्त कर विभिन्न मामलों में 5 वाहनों को भी जब्त किया गया. जिला एसपी ने बताया कि जिले में अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details