उदयपुर. जिला पुलिस ने एक विशेष अभियान चला शनिवार को अपराधियों के खेमों में खलबली मचा दी. जिले के 750 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 90 टीमों ने 769 अपराधियों पर कार्रवाई की. विभिन्न मामलों में 407 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी योगेश गोयल द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए जिले में आदतन अपराधी, प्रकरण में वांछित, स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अन्य आपराधिक पृष्ठभूमि के बदमाशों की धरपकड़ के लिए शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, गोपाल स्वरूप मेवाडा व अंजना सुखवाल के सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारियों व थानाधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 90 टीमों का गठन कर जिले में करीब 750 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलसुबह एक साथ कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान 16/54 आबकारी एक्ट में हथकड़ शराब को जब्त किया गया और प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.