समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में छतौना आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के 2 घंटे के बाद 9 माह के बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे का नाम आशीष कुमार था. मौत की सूचना मिलते ही आंगनबाड़ी केंद्र पर जुटे गांव वालों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान मुफ्स्सिल थाने की पुलिस को सूचना दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो स्वास्थ्य कर्मियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
टीकाकरण के 2 घंटे बाद मौत : इधर मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि वो 9 महीने के बच्चे को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे थे. लोग टीकाकरण करा रहे थे. उनके बच्चे को एक साथ 4 तरह की सूई दी गई. जिसके दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद बच्चे के परिवार वाले आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और जमकर हंगामा किया. गांव वालों ने पुलिस भी बुला ली उससे पहले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बंधक बना लिया.
परिजनों ने किया हंगामा : पुलिस के पहुंचने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों को छुड़ाया गया और हिरासत में लेकर थाने चली गई. बच्चे के परिजनों ने मौत की वजह टीकाकरण में लापरवाही की बताई है. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 9 माह के बच्चे को खसरा, विटामिन ए, पीसीवी, गलसुआ का टीका देने का नियम है. यह कार्ड पर भी लिखा होता है. छतौना में अन्य 9 माह के बच्चों को टीका दिया गया वह सुरक्षित हैं. फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.