गिरिडीह: चापाकल के लिए हो रहे बोरिंग को लेकर दो पक्ष में खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में एक गर्भवती महिला समेत दोनों पक्ष के नौ लोग घायल हो गए. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के द्वारपहरी के समीप महेशपुर के टोला बरमसिया की है. घटना में घायल दोनों पक्ष का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना भी लाया है.
इस घटना में एक पक्ष के पंकज मंडल, संजय मंडल, सोमरी देवी, चंदोसरी देवी, उमा कुमारी (गर्भवती) एक गोलू कुमार को चोट लगी है. इस पक्ष के लोगों ने फागू मंडल, रवि मंडल, अशोक मंडल, अनिल मंडल, पिंटू मंडल, संदीप मंडल, आकाश मंडल, अजय मंडल समेत अन्य और मारपीट करने का आरोप लगाया है. जबकि एक अन्य पक्ष के अजय मंडल, कुंती देवी व पिंटू मंडल घायल है. इस पक्ष ने संजय मंडल, सचिन मंडल, पंकज मंडल, आशीष मंडल, बसंत मंडल, राजेश मंडल, लक्ष्मण मंडल समेत अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष ने विवाद के पीछे बोरिंग को ही कारण बताया है.
पुलिस की तत्परता से रुका संघर्ष
बताया जाता है कि दो पक्ष में भिड़ंत की घटना शुक्रवार की रात को ही घटी. दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए तो मामले की सूचना मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम प्रसाद महतो को मिली. इलाका दूभर होने के बावजूद रात में ही थानेदार अपनी पूरी टीम के साथ गांव में पहुंच गए. एम्बुलेंस के साथ पहुंची पुलिस ने सबसे पहले झगड़ा रुकवाया फिर घायलों को अस्पताल भिजवाया. इस दौरान पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाना लाया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि दो पक्ष भिड़े हैं, इस घटना में 9 लोग घायल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें-