राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पा पार्लर में अवैध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, 4 यु​वतियों सहित 9 को पकड़ा - संदिग्ध गतिविधियां संचालित

कोटा पुलिस ने कैफे के नाम पर चल रहे स्पा पार्लर से चार लड़कियों सहित 9 लोगों को पकड़ा है. इन कैफे में संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही थी.

9 including 4 girls caught
4 यु​वतियों सहित 9 को पकड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 7:51 PM IST

कोटा.पुलिस अवैध रूप से संचालित हो रहे स्पा पार्लर रूम पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इन स्पा पार्लरों पर स्पा की आड़ में अवैध रूप से वेश्यावृत्ति का कार्य किया जाना सामने आया था. गुमानपुरा थाना पुलिस ने रविवार को फिर एक स्कूल के सामने स्थित दो कैफे पर छापा मारा. जहां पर कैफे की आड़ में स्पा पार्लर संचालित किया जा रहा था. यहां से 9 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें चार लड़कियां शामिल हैं. कैफे संचालक और स्पा पार्लर संचालक को भी पकड़ा गया है.

पुलिस का कहना है कि ये लोग संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में थाने पर लाकर पूछताछ की गई है. सभी को शांतिभंग की धारा 151 में पाबंद किया गया है. इस पूरे प्रकरण की जांच भी की जा रही है. हालांकि पुलिस के छापे मारने के बाद अचानक से हड़कंप मच गया और पूरे मार्केट में यह खबर आग की तरह फैल गई. स्पा के बाहर भी भारी संख्या में भीड़ जम गई.

पढ़ें:कोटा के दो स्पा पार्लर में पुलिस की दबिश, हिरासत में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला व पुरुष

सीआई भूपेंद्र सिंह का कहना है कि स्कूल के सामने फ्रेश और तत्व नाम के दो कैफे संचालित हो रहे थे. जहां पर अवैध गतिविधि होने की जानकारी मिली थी. ऐसे में वहां छापा मारते हुए कार्रवाई की. जिसमें स्पा पार्लर संचालित होते हुए मिले. पुलिस ने इन युवतियों और युवकों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. इससे पहले भी पुलिस गुमानपुरा और दादाबाड़ी में स्पा पार्लरों पर कार्रवाई कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details