वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर में दक्षिणी दीवार की तरफ मौजूद माता श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इन सब के बीच शुक्रवार को संत समाज ने यहां पहुंचकर विधिवत पूजन- पाठ किया. व्यास जी के तहखाने में भी पूजा-पाठ किया गया. इसी के साथ गुप्त नवरात्रि में नौ दिनों की रामकथा की भी शुरुआत हो गई.
पूजा में शामिल अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि यह परंपरा औरंगजेब के शासनकाल से काशी के लोगों द्वारा निभाई जा रही है. काशी सत्संग समिति की तरफ से माघ शुक्ल सप्तमी से लेकर पूर्णिमा तक नौ दिनों तक राम कथा का आयोजन 66 सालों से ऑन रिकॉर्ड ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने के पास किया जाता रहा है. इसी परंपरा के अनुरूप आज इस कथा की शुरुआत मां श्रृंगार गौरी और तहखाने में पूजन पाठ के साथ की गई है.