नई दिल्ली: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत शनिवार को 88वीं ट्रेन दिल्ली से 780 बुजुर्गों को लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना हुई. इस यात्रा से पहले सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली सरकार में राजस्व मंत्री आतिशी ने तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट व किट सौंपा.
इस मौके पर मंत्री आतिशी ने कहा कि, "मैं दिल्ली के सभी बुजुर्गों की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं. जो दिल्ली के सभी बुजुर्गों को अपने माता-पिता की तरह मानते है और बेटे की भूमिका निभाते हुए दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए लगातार भेज रहे हैं. दिल्ली के बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की भूमिका निभा रहे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अबतक दिल्ली से 87 ट्रेनों के माध्यम से 83 हजार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा करा चुके हैं. उनका वादा है कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाएं लेकिन वो बुजुर्गों के लिए तीर्थ-यात्रा का सिलसिला रुकने नहीं देंगे और दिल्ली के हर बुजुर्ग की तीर्थ यात्रा करवाएंगे."