रांची: रांची में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आईजी मुख्यालय मनोज कौशिक और एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा आम लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए मौजूद थे. इसी दौरान एक पुलिसवाले के द्वारा दुष्कर्म मामले में पीड़िता को धमकी देने का मामला भी सामने आया. सबसे खास बात यह है कि मौके पर उस पुलिस वाले की पत्नी भी मौजूद थी जिस पर नाबालिग के साथ रेप का आरोप है.
नाबालिग की मां ने जब अधिकारियों को बताया कि उनका लगातार पीछा किया जा रहा है. धमकी दी जा रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए आईजी मनोज कौशिक ने मौके पर ही आरोपी पुलिसवाले के परिवार वालो को चेताया और कहा कि अगर पोक्सो एक्ट की पीड़िता को दोबारा धमकी मिली तो एफआईआर कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जन शिकायत के दौरान ही रांची के रातू थाना से जुड़ा एक गम्भीर मामला आया. जिसमें बबीता नाम की महिला ने रातू थाना के कर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए. बबीता देवी का आरोप था कि उनके घर पर जमीन माफिया के द्वारा फायरिंग की गई और उल्टे उनके पति पर ही आर्म्स एक्ट का एफआईआर कर दिया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद आईजी ने मामले की जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.