राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर : HPCL रिफाइनरी का 81 फीसदी काम पूरा, 9 मिलियन टन होगा वार्षिक उत्पादन - HPCL refinery in Pachpadara

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 7:58 PM IST

बाड़मेर के पचपदरा में जारी प्रदेश के ड्रीम प्रोजेक्ट HPCL रिफाइनरी को लेकर गुरुवार को जयपुर में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. सचिवालय में आयोजित इस समीक्षा के दौरान जानकारी में आया कि रिफाइनरी का काम 80 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है. इसके सौ फीसदी होने के साथ ही प्रदेश की आर्थिक सेहत में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

HPCL REFINERY IN PACHPADARA
माइंस विभाग की बैठक (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : माइंस और पेट्रोलियम महकमे के प्रिंसिपल सेक्रेटरी टी. रविकांत ने गुरुवार को सचिवालय में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी परियोजना की समीक्षा की. इस बैठक में अधिकारियों के साथ चर्चा में सामने आया कि रिफाइनरी की 10 प्रोसेस इकाइयों का 90 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है, जबकि परियोजना क्षेत्र में करीब 81 फीसदी काम हो गया है. उन्होंने रिफाइनरी के बचे हुए कामों को जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए तेजी लाने की बात कही.

भजनलाल सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट : टी. रविकांत ने बताया कि राजस्थान रिफाइनरी भजनलाल सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके पूरे होने के साथ ही प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास में चार चांद लग जाएंगे. बैठक में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के CEO कमलाकर विखार ने रिफाइनरी निर्माण कार्य और मैकेनिकल कार्यों की प्रगति की जानकारी दी. कार्यकारी निदेशक रेजी मैथ्यू ने बताया कि रिफाइनरी से सीएसआर के तहत इलाके के शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क से जुड़े काम भी कराए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :निर्माणाधीन रिफाइनरी में बवाल, मजदूर की मौत... आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन - worker died in refinery

कई क्षेत्रों में आएगा निवेश और रोजगार :HPCL और राजस्थान सरकार के ज्वॉइंट वेंचर की कंपनी HPCL राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ( HRRL ) पचपदरा बाड़मेर में 9 मिलियन टन वार्षिक क्षमता का उत्पादन होगा, जो कि बीएस-6 मानक का होगा. फिलहाल अत्याधुनिक राजस्थान रिफाइनरी के काम में तेजी आई है.

प्रमुख सचिव टी. रविकांत के मुताबिक राजस्थान रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स से पेट्रो उत्पाद, पेट्रोल और डीजल के अलावा पेट्रोकेमिकल उत्पादन पॉली प्रोपलीन, ब्यूटाडीन, LLDPE, HDPE, बेंजीन और टोलूइन जैसे सह उत्पाद के क्षेत्र में निवेश आएगा. इससे औद्योगिक निवेश के साथ ही रोजगार और राजस्व में भी इजाफा होगा. अतिरिक्त निदेशक पेट्रोलियम अजय शर्मा ने बताया कि रिफाइनरी में विश्व स्तरीय उत्पाद तैयार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details