उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ से स्नान कर विंध्याचल धाम पहुंचे 80 विदेशी भक्त, मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन पूजन - 80 FOREIGN DEVOTEES IN MIRZAPUR

मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने वालों में 70 स्विट्जरलैंड के तो 10 रूस के हैं.

विंध्याचल धाम पहुंचे विदेशी भक्त
विंध्याचल धाम पहुंचे विदेशी भक्त (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 7:38 PM IST

मिर्जापुर :प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी धाम भी पहुंच रहे हैं. हर दिन देश से लेकर विदेशों तक श्रद्धालु विंध्याचल पहुंच रहे हैं. बुधवार को 80 विदेशी भक्तों ने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया है. धाम के पुरोहित के मुताबिक, मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने वालों में 70 स्विट्जरलैंड के तो 10 रूस के हैं.

मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन पूजन (Photo credit: ETV Bharat)

प्रयागराज काशी के मध्य स्थित विंध्याचल धाम में विराजमान मां विंध्यवासिनी का मंदिर आस्था का एक बहुत बड़ा केंद्र है. विंध्य कॉरिडोर के निर्माण हो जाने के बाद से ही यहां पर लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि महाकुंभ में स्नान कर या काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. पुरोहित शिवांग त्रिपाठी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 80 विदेशी पर्यटकों का दल ने काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद प्रयागराज महाकुंभ जाकर स्नान किया. इसके बाद पर्यटक दल मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचा. इस दौरान दल ने देवी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान मां विंध्यवासिनी के जमकर जयकारे भी लगाए. विदेशी पर्यटक करीब 80 की संख्या में थे, जिसमें 70 स्विटजरलैंड और 10 रूस के थे.

विंध्याचल धाम पहुंचे विदेशी भक्त (Photo credit: ETV Bharat)

विदेशी श्रद्धालुओं ने बातचीत में बताया कि पिछले 20 वर्षों से सनातन धर्म से जुड़े हुए हैं और भारत आकर मां का दर्शन करना उनका एक सपना था, जो आज पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक से उन्हें गहरी प्रेरणा मिलती है. पुरोहित शिवांग त्रिपाठी ने बताया कि विदेशी श्रद्धालुओं आए थे, जिनको दर्शन कराया गया है. मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर विदेशी श्रद्धालु बेहद खुश दिखे.



यह भी पढ़ें : क्या रात 12 बजे तक कर सकेंगे मां विंध्यवासिनी के दर्शन? जानिए - VINDHYAVASINI TEMPLE

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर विंध्याचल धाम; मां विंध्यवासिनी की पैड़ी घाट का सरयू तट की तरह होगा विकास, 48.77 करोड़ होंगे खर्च - MIRZAPUR VINDHYACHAL DHAM

ABOUT THE AUTHOR

...view details