लखनऊ: राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई. जहां पर 8 साल के बच्चे की सीवर में गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घंटे से भी अधिक मशक्कत के बाद मामूम के शव को सीवर से बाहर निकाला. अधिकारियों का कहना है कि बच्चों को सीवर से निकालने के बाद बेहोशी के हालात में अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कबाड़ का काम करने वाले सैफुद्दीन अपने परिवार के साथ जानकीपुरम के सेक्टर सात में रहते है. वह मूल रूप से सीतापुर के रहने वाला है. मंगलवार दोपहर को उसका बेटा शाहरुख अपनी बड़ी बहन के साथ एकेटीयू के पास कुछ सामान लेने के लिए जा रहे था. इस दौरान सीवर का मैनहोल खुला होने से शाहरुख उसमें गिर गया. इस दौरान शाहरुख की बड़ी बहन ने उसका हाथ पड़कर बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुई और शाहरुख सीवर में गिर गया.
शाहरुख के सीवर में गिरने के बाद बहन ने चीख पुकार मचाई तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद पुलिस और नगर निगम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू की. इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. 2 घंटे की मशक्कत के बाद शाहरुख को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया.