लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में एक बार बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल को प्रदेशभर में बारिश-बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. लाहौल स्पीति जिले में भी बीते दिन जमकर बर्फबारी हुई हैं. वहीं, सोमवार को भारी बर्फबारी के चलते कई सैलानी स्पीति घाटी के पांगमो में 8 लोग फंस गए. जिन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. फंसे 8 सैलानियों को भी सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी सैलानियों को देर रात रेस्क्यू किया गया है.
लाहौल-स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पांगमो में 8 सैलानी भारी बर्फबारी के बीच फंसे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी सैलानियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. सभी सैलानियों को पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया. इन सैलानियों में राजस्थान, घुमारवीं, बिलासपुर के रहने वाले युवक शामिल थे. जो स्पीति घाटी के पांगमो में घूमने के लिए निकले थे.