उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी में देश-दुनिया के 8 हजार चिकित्सक करेंगे इलाज की नई तकनीकों पर मंथन, 3 दिन चलेगा कार्यक्रम

12 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे वार्षिक एसीकॉन का शुभारंभ.

आगरा में 12 दिसंबर से होगा कार्यक्रम.
आगरा में 12 दिसंबर से होगा कार्यक्रम. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 12:31 PM IST

आगरा :ताजनगरी में पांच दिन देश और दुनिया के चिकित्सक जुटेंगे. वे नई विधाओं और बीमारियों के साथ ही इलाज की नई तकनीकों पर भी मंथन करेंगे. आगरा में 36 साल बाद एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की कांफ्रेंस वार्षिक एसीकॉन का आयोजन होने जा रहा है. इसमें 8 हजार से अधिक सर्जन और 12 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे. 12 दिसंबर को होटल जेपी पैलेस में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इसका शुभारंभ करेंगे.

कानपुर से आए आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की ओर से एसीकॉन का आयोजन कराया जाएगा. आगरा में 36 साल बाद यह कार्यक्रम होगा. एएसआई, यूपीएएसआई और एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा की एसीकान कांफ्रेंस में 250 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भाग लेंगे.

सार्क देश के अलावा अन्य देशों से भी आएंगे विशेषज्ञ :डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि विदेश से जो विशेषज्ञ आ रहे हैं, उनमें सार्क देश, जापान, इंग्लैंड, अमेरिका शामिल हैं. एसीकॉन से पहले 10 दिसंबर को हैंड आन कोर्स आयोजित किया जाएगा. इसमें सर्जन को एंडोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड, लेजर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही एनीमल मॉडल पर सर्जरी की जाएगी.

11 को 20 से अधिक सर्जरी होगी :आयोजन सचिव डॉ. समीर कुमार ने बताया कि 11 दिसंबर को दिल्ली, मुंबई सहित सेंटर फार एक्सीलेंस से 20 से अधिक सर्जरी की जाएंगी. मुंबई, दिल्ली, कोयम्बटूर जैसे शहरों में होने वाली सर्जरी का लाइव प्रसारण किया जाएगा. प्रशिक्षकों को सर्जरी की तकनीकी और जटिलता से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे.

14 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम :कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि हैंड ऑन सर्जरी कांफ्रेंस में पहली बार आयोजित की जा रही है. 12 से 14 दिसंबर तक एसीकान में देश विदेश के प्रतिष्ठित सर्जन बीमारियों, सर्जरी और नई तकनीकी पर आधारित व्याख्यान देंगे. इसमें देश दुनिया के सर्जन नई तकनीकी और पारंपरिक सर्जरी को और बेहतर करने पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें :अगर हाथ-पैर में है कंपन, चलने-फिरने में बिगड़ता है संतुलन तो हो जाएं सचेत, इस बीमारी के हो सकते हैं लक्षण


ABOUT THE AUTHOR

...view details