बस्ती : जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. सेठा गांव में मां और बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. गांव के रहने वाले दो भाइयों व रिश्तेदारों पर जमीन के लालच में मांं और बहन को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है. आरोप है कि दोनों भाई शव को घर के अंदर एक चौकी पर रखकर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है.
जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में हुई घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका गोदावरी देवी के पति अवधेश उपाध्याय की मृत्यु कैंसर से दो साल पहले हो गई थी. उनके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. बड़े बेटे का नाम करुणाकर उपाध्याय है और दूसरा बेटा राजन व तीन बेटी सुधा व सरिता हैं जो विवाहिता हैं. आखिरी में सबसे छोटी बेटी सौम्या थी, जिसका विवाह होना बाकी था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोदावरी देवी व पुत्री सौम्या ने पहले भी हत्या की आशंका जताई थी.
मृतका की बड़ी पुत्री सरिता ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मृत्यु के पहले वसीयत को लेकर घर में झगड़ा हुआ करता था, इन्हीं वजह से उसकी मां और बहन को घर में ही जलाकर मार दिया गया. उसका आरोप है कि मां और बहन की हत्या दोनों भाइयों के साथ रिश्तेदारों ने मिलकर की है. ग्रामीणों ने थाना कप्तानगंज पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना प्रभारी कप्तानगंज, क्राइम ब्रांच की टीम अलावा फोरेंसिक टीम और बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मां और बेटी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया है. कुछ लोगों पर जलाकर हत्या करने का नामजद आरोप है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस और स्थानीय थाना की टीमें लगा दी गई हैं. उन्होंने कहा कि घटना का अनावरण जल्द किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बस्ती में घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म फिर जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार