मेरठ: पश्चिमी यूपी के मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के बद्रीशपुरम के निवासी वैभव ने जापान के टोक्यो की रीसा के साथ सात फेरे लिए हैं. चार साल तक चली दोस्ती के बाद दोनों ने विवाह के बंधन में बंधने का फैसला लिया. उसके बाद दोनों के परिवारों की रजामंदी ली गई. वहां से हरी झंडी मिलते ही दोनों ने पारिवारिक सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई. वहीं पूरे इलाके में विदेशी बहू की जमकर चर्चा हो रही है और दुल्हन को देखने के लिए रिश्तेदारों के साथ साथ परिचितों का तांता लगा हुआ है.
दोस्ती, प्यार और फिर शादी के बंधन में बंधने की पूरी कहानी बताते हुए वैभव ने कहा की, 4 साल पहले वे टोक्यो में एमबीए की पढ़ाई करने गए थे. वहीं उनके कई जापानी दोस्त भी बन गए थे. वैभव ने बताया कि रीसा जब जापान से नौकरी करने इंडिया आई तो कॉमन फ्रैंड के जरिए संपर्क हुआ. दोनों अंग्रेजी में बातचीत करते हैं. फिर बातचीत का सिलसिला चलने लगा और एक समय ऐसा भी आया कि दोनों ने मैरिज भी कर लिए.
रीसा ने बताया कि वैभव से वे एक कॉमन फ्रैंड्स के माध्यम से एक दूसरे से मिले थे. शुरुआत में दोनों के बीच सिर्फ प्रोफेशनल बातचीत होती थी. उसके बाद देखते ही देखते ये रिश्ता गहराता चला गया और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. दोनों आपस में बातचीत के दौरान अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. दोनों का प्यार का इजहार भी अंग्रेजी में हुआ था. रीसा के पिता अहमदाबाद में पोस्टेड हैं, लेकिन परिवार टोक्यो में ही रहता है. दोनों परिवारों की पसंद से ये शादी हुई है.
वैभव के पिता दीवाकर नंद ध्यानी ने बताया कि दोनों जब एक दूसरे को पसंद करते हैं तो आखिर हम क्यों विरोध करते. दोनों परिवार इस रिश्ते से बेहद खुश हैं. वैभव ने बताया कि रीसा को भारतीय संस्कृति, रीतिरिवाज और पहनावा बेहद ही पसंद है. घर में रिश्तेदारों और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. रीसा के पिता अहमदाबाद में नौकरी करते हैं, जबकि मां टोक्यो में ही रहती हैं. रीसा की एक छोटी बहन है वह नीदरलैंड में नौकरी कर रही है.
यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन चौथी बार पहुंची शादी करने, गैंग के 7 साथियों समेत गिरफ्तार