बांका: बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां करंट लगने से 8 बाराती झुलस गए. सभी बस के ऊपर सवार होकर बारात में जा रहे थे. तभी बिजली की तार की चपेट में आ गए. सभी घायलों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है.
बेलहर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बांका के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधुरीटांड़ गांव के समीप हुआ. सभी बाराती मुंगेर जिले से अपने घर लौट रहे थे, तभी तार के संपर्क में आ गए. इस हादसे के बार इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. घटना सोमवार सुबह की है.
बस के अंदर भी बैठे थे कई बाराती:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुमरेल्ल गांव निवासी करण मांझी, राकेश मांझी, मुकेश कुमार, विकास कुमार, अशोक मांझी, जीवन कुमार, रतन मांझी सभी एक ही बस की छत पर बैठकर मुंगेर जिले के गोविंदपुर गांव में लड़के पक्ष से बाराती गए हुए थे. बस के अंदर भी काफी बाराती बैठे हुए थे. जहां शादी समारोह संपन्न होने के बाद सोमवार की सुबह सभी बाराती बस पर सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हो गए थे.