मथुरा:जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से आठ माह का बच्चा चोरी कर लिया गया. जंक्शन पर एक अनजान व्यक्ति बच्चे की मां के पास पहुंचा और दूध दिलाने के बहाने बच्चे को गोद में लेकर जंक्शन से बाहर निकल गया. इसके बाद वह नहीं लौटा. परेशान मां इसके बाद पुलिस के पास पहुंची. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जीआरपी मुकदमा दर्ज बच्चा चोर की तलाश में लगी है.
घटना बीते शनिवार सुबह की है. अछनेरा की रहने वाली सुनीता माल गोदाम रोड पर रहती है. वह स्टेशन पर भीख मांग कर परिवार का पालन पोषण करती है . शनिवार को वह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अपने 8 माह के बच्चे के साथ थी. जब उसका बच्चा रो रहा था तो एक अनजान व्यक्ति उसके पास आया. कहने लगा कि बच्चा रो रहा है. वह उसे दूध दिला देगा. इसके बाद बच्चे को गोद में लेकर खिलाने लगा. धीरे-धीरे बच्चे को लेकर वह जंक्शन के बाहर निकल गया.