उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा जंक्शन से 8 माह का बच्चा चोरी; गोद में लेकर धीरे से निकल गया अनजान शख्स, देखें VIDEO - Child stolen from Mathura Junction - CHILD STOLEN FROM MATHURA JUNCTION

मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से आठ माह का बच्चा चोरी कर लिया गया. जंक्शन पर एक अनजान व्यक्ति बच्चे की मां के पास पहुंचा और दूध दिलाने के बहाने बच्चे को गोद में लेकर जंक्शन से बाहर निकल गया.

मथुरा जंक्शन से 8 माह का बच्चा चोरी
मथुरा जंक्शन से 8 माह का बच्चा चोरी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 5:52 PM IST

मथुरा जंक्शन से 8 माह का बच्चा चोरी (Video Credit; ETV Bharat)

मथुरा:जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से आठ माह का बच्चा चोरी कर लिया गया. जंक्शन पर एक अनजान व्यक्ति बच्चे की मां के पास पहुंचा और दूध दिलाने के बहाने बच्चे को गोद में लेकर जंक्शन से बाहर निकल गया. इसके बाद वह नहीं लौटा. परेशान मां इसके बाद पुलिस के पास पहुंची. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जीआरपी मुकदमा दर्ज बच्चा चोर की तलाश में लगी है.

घटना बीते शनिवार सुबह की है. अछनेरा की रहने वाली सुनीता माल गोदाम रोड पर रहती है. वह स्टेशन पर भीख मांग कर परिवार का पालन पोषण करती है . शनिवार को वह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अपने 8 माह के बच्चे के साथ थी. जब उसका बच्चा रो रहा था तो एक अनजान व्यक्ति उसके पास आया. कहने लगा कि बच्चा रो रहा है. वह उसे दूध दिला देगा. इसके बाद बच्चे को गोद में लेकर खिलाने लगा. धीरे-धीरे बच्चे को लेकर वह जंक्शन के बाहर निकल गया.

इधर बच्चे की मां अनजान शख्स के गायब होने पर परेशान हो गई. काफी खोजबीन के बाद बच्चा नहीं मिला तो रविवार को जीआरपी थाने में बच्चा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. जीआरपी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. इंस्पेक्टर जीआरपी समर बहादुर सिंह ने इस मामले पर बताया कि महिला ने शिकायत दी है. शनिवार को 8 माह का बच्चा एक शख्स दूध पिलाने के बहाने ले गया था. उसके बाद से गायब है. मुकदमा दर्ज किया गया है. तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में डबल मर्डर का मामला, कुख्यात अपराधी रंगा-बिल्ला समेत 7 लोगों को उम्रकैद - Ranga Billa Life Imprisonment

ABOUT THE AUTHOR

...view details