उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय दीक्षा समारोह: 77 मेधावियों को मिले 120 मेडल, डाॅ. प्राची को मिले 10 गोल्ड मेडल

आगरा जिले के डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 89वां दीक्षा समारोह (Bhimrao Ambedkar University) पांच मार्च को स्वामी विवेकानंद संस्थान स्थित शिवाजी मंडपम में आयोजित किया जाएगा. इसमें बेटियों पर जमकर सोना बरसा.

a
a

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 4:50 PM IST

डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय दीक्षा समारोह

आगरा :जिले केखंदारी स्थित स्वामी विवेकानंद संस्थान के शिवाजी मंडपम में आयोजित डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 89वां दीक्षा समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल 77 मेधावियों को 120 मेडल प्रदान किए. जिनमें 105 स्वर्ण और 15 रजत पदक शामिल रहे. दीक्षांत समारोह में 62 मेडल तो 19 मेधावियों को मिले. दीक्षांत समारोह में इस साल सबसे ज्यादा 91 गोल्ड मेडल बेटियों के नाम रहे. जबकि, छात्रों को 29 मेडल मिले. दीक्षांत समारोह की गोल्डन गर्ल एसएन मेडिकल काॅलेज की डाॅ. प्राची गुप्ता को सबसे ज्यादा 10 स्वर्ण पदक मिले. दीक्षांत समारोह में 1,36833 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई.

मेधावियों को मिले पदक



समारोह में मुख्य अतिथि वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की महानिदेशक डॉ. एन. कलैसेल्वी, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहे. इस दौरान डाॅ. भीमराव आंबेडकर विवि की कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि, विवि के 89वें दीक्षांत समारोह में 76 प्रतिशत मेडल बेटियों को मिले हैं. आज का दिन गौरवशाली है. आज विवि के सत्र 2023 के 136833 छात्राओं के साथ ही शोधार्थियों को उपाधि दी गई है.

77 मेधावियों को मिले 120 मेडल

गोल्डन गर्ल बोली, समाज सेवा करूंगी :दीक्षांत समारोह में गोल्डन गर्ल रही डॉ. प्राची गुप्ता ने कहा कि, मेरे परिवार में कई डॉक्टर हैं. जिन्हें देखकर समाज सेवा करने के लिए मैं डॉक्टरी कर रही हूं. मन लगाकर पढ़ाई की. जिससे मुझे दस गोल्ड मेडल मिले हैं. ये खुशी और गर्व का दिन है. मैं मेडिसिन के क्षेत्र में जाना चाहती हूं. जिससे अधिक समाज सेवा कर सकूं.

डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय दीक्षा समारोह


श्रुति माहेश्वरी बोली, जल्द मिलेगी मार्कशीट : बता दें कि सेंट जोंस कॉलेज की एमए अर्थशास्त्र की छात्रा श्रुति माहेश्वरी को पांच गोल्ड मेडल मिले हैं. श्रुति का पीसीएस में चयन हो गया है. सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है. श्रुति ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथों से मेडल मिलना सम्मान की बात है. अभी उन्हें मार्कशीट नहीं मिली है. ये तकनीकी कारणों से मार्कशीट नहीं मिली है. जल्द ही उन्हें मार्कशीट भी मिल जाएगी.

विश्वविद्यालय दीक्षा समारोह में मौजूद कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल व अन्य


धोती-कुर्ता और साड़ी रहा ड्रेस कोड :दीक्षांत समारोह में मेधावियों और शिक्षकों का भी ड्रेस कोड तय किया गया था. इसमें छात्रों को धोती-कुर्ता पहनकर आना था. इसके साथ ही हाफ जैकेट भी पहन सकते हैं. शिक्षक भी यही पहनकर आए. छात्राएं और महिला शिक्षक लाल बॉर्डर वाली साड़ी पहनकर आईं.

विश्वविद्यालय दीक्षा समारोह में पुस्तक का विमोचन
ये उपाधि दी गई
डीलिट 04
पुरुष 03
महिलाएं 01
पीएचडी 97
पुरुष 52
महिलाएं 45
स्नातक 111307
छात्र 58994
छात्राएं 52313
परास्नातक 10663
छात्र 3471
छात्राएं 7192
कुल छात्र 135526
छात्र 68381 (50.45 %)
छात्राएं 67145 (49.54 %)
पदक 35
छात्र 05
छात्राएं 30
परास्नातक 41
छात्र 10
छात्राएं 31
प्रोफेशनल कोर्स 18
छात्र 02
छात्राएं 16
77 मेधावियों को मिले 120 मेडल

यह भी पढ़ें : डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह; 91 छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल

यह भी पढ़ें : आंबेडकर विवि में परीक्षा की उत्तर पुस्तिका बदलने को लेकर ईडी ने दर्ज करायी FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details