करसोग:देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. यहां आज शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड होगी. इस दौरान कई राज्य अपनी झांकियां प्रदर्शित करेंगे, लेकिन हिमाचल के लिए ये साल भी निराशा भरा रहा है. इस साल 26 जनवरी को लगातार पांचवीं बार झांकी नहीं दिखेगी. इस बार केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के लिए के 26 झांकियों की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल का नाम शामिल नहीं है.
इस बार दिखेगी ये झांकियां: इस बार गणतंत्र दिवस पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, अरुणाचल, हरियाणा, मणिपुर, झारखंड, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मेघालय, इसरो, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, बंदरगाह, जहाजरानी और जल मंत्रालय, आईटीबीपी, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की झांकियां दिखाई देंगी.
2025 तक करना होगा इंतजार:ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश को अगले साल 2025 में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस तक इंतजार करना होगा. बता दें कि केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए कुछ बदलाव किए हैं. जिसमें राज्यों से साल 2026 तक झांकी निकालने के लिए किसी एक वर्ष को चुनने का विकल्प मांगा गया था. जिसमें हिमाचल ने झांकी के लिए अगले साल यानी 2025 के विकल्प को चुना है.