लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सभी जनपदों के सरकारी विद्यालयों में अब हर दिन अपने स्कूलों में 75 प्रतिशत से अधिक बच्चों की उपस्थिति का लक्ष्य पूरा करना होगा. इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक ने बीएसए को आदेश जारी किया है. बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए सुझाव भी जारी किए गए हैं. राज्य परियोजना कार्यालय से जानकारी मिली है, कि बच्चों की हर दिन उपस्थिति घटती बढ़ती रहती है. जो कि उनके विकास में बड़ी बाधा है. बार-बार अनुपस्थित रहने से बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता भी नहीं बढ़ सकती है. इसलिए, प्रत्येक विद्यालय में 75 प्रतिशत से अधिक बच्चों की उपस्थित अनिवार्य है. इसको लेकर शिक्षा महानिदेशक की ओर से अहम सुझाव भी जारी किए गये हैं.
बच्चे यदि छोटे भाई बहन को संभाल रहें हैं तो शिक्षक ध्यान दें:राज्य परियोजना कार्यालय ने पाया, कि बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो अपने यहां छोटे भाई बहनों को संभालने के लिए स्कूल नहीं आते हैं. इस स्थिति में 6 वर्ष से छोटे बच्चों की देखभाल एवं स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण करने के लिये आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रवेश कराया जाये. इसमें 6 वर्ष से छोटे बच्चों की स्कूल पूर्व शिक्षा के साथ-साथ उनके बड़े भाई-बहनों की नियमित पढ़ाई से ही संभव हो सकेगी. पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों की दर में निश्चित रूप से कमी आयेगी.पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के 5 लाख से अधिक विद्यालय संचालित है. यहां पर करीब 2 करोड़ 30 लाख से अधिक बच्चे कक्षा एक से लेकर आठवीं तक पढ़ाई करते हैं.
इसे भी पढ़े-प्राइमरी स्कूलों में एडमिशन शुरू, बाल वाटिका में भेज जायेंगे 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे - Admission In UP Schools