धनबाद: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने को लेकर लोगों में आस्था और उत्साह चरम पर है. युवा वर्ग में जोश तो है ही साथ ही बुजुर्गों में भी युवाओं जैसा ही जोश महाकुंभ में स्नान के लिए नजर आ रहा है. बुजुर्ग भी इस महाकुंभ में स्नान करने को आतुर दिख रहे हैं. ऐसे ही एक 74 साल के बुजुर्ग साइकिल से यात्रा कर रहे हैं.
वर्धमान जिले के सिमलोन गांव के रहने वाले 74 वर्षीय प्रभात दास साइकिल से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने ठंड के इस मौसम में 21 फरवरी से अपनी यात्रा शुरू की है. वह इस यात्रा में अपने साथ कंबल, कपड़े और खाने के सामान लेकर चल रहें हैं. 74 साल के बुजुर्ग प्रभात दास अपने अद्वितीय संकल्प और साहस से सभी को प्रेरित कर रहे हैं. बंगाल से प्रभात दास धनबाद पहुंचे.
प्रभात दास ने बताया कि उन्हें हर हाल में प्रयागराज पहुंचना है जहां वह महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. वह प्रतिदिन लगभग 60 से 65 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं. महाकुंभ पहुंचने की इनकी कोई निश्चित तिथि नहीं है, लेकिन वह जल्द से जल्द कुंभ पहुंचना चाहते हैं.