बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC ने किया क्लियर, नहीं बढ़ेगी 70वीं संयुक्त परीक्षा की तारीख, 13 दिसंबर को ही होगी परीक्षा - 70TH BPSC EXAM

बिहार लोक सेवा आयोग ने क्लियर कर दिया कि 70वीं संयुक्त बीपीएससी परीक्षा की तारीख 13 दिसंबर होगी और अब वह आगे नहीं बढ़ेगी-

बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2024, 6:39 PM IST

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर क्लियर कर दिया है कि 13 दिसंबर को ही 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता की प्रीलिम्स परीक्षा होगी. परीक्षा की तिथि आगे विस्तारित नहीं की जाएगी. प्रदेश के 925 परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एक शिफ्ट में दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें अभ्यार्थियों को 11:00 तक परीक्षा केंद्र में पहुंच जाना अनिवार्य है.

अंतिम 3 दिन में 1.30 लाख आवेदन : बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि 70 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर 23 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया. 28 सितंबर से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई और 18 अक्टूबर तक फॉर्म भरने की आखिरी तिथि तय थी. लेकिन अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए पहली बार इतना अधिक समय के लिए फॉर्म भरने की तारीख को विस्तारित किया गया.

अंतिम 3 दिन में 1.30 लाख आवेदन: 4 नवंबर तक फॉर्म भरने की आखिरी तिथि विस्तारित की गई. पहली बार 15 दिनों से अधिक के लिए फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित हुई. आयोग को 4.80 लाख आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अंतिम तीन दिनों में 1.30 लाख आवेदन प्राप्त हुए.

13 दिसंबर को ही होगी प्रीलिम्स परीक्षा: बीपीएससी का कहना है कि इस स्थिति में अभ्यर्थियों का आरोप आधारहीन है कि सर्वर की दिक्कत के कारण फॉर्म नहीं भर पाए. नोटिफिकेशन में यह भी क्लियर है कि जो अभ्यर्थी फॉर्म भरना चाहते हैं वह जल्द से जल्द फॉर्म भरें और आवेदन की आखिरी तिथि का इंतजार ना करें. ऐसे में अब आयोग परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ाने जा रहा है.

4.80 लाख अभ्यर्थियों ने भरा है फॉर्म : परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी हो गया है और 4.80 लाख अभ्यर्थियों के हित में 13 दिसंबर को ही प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर ससमय उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हों.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details