दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: शालीमार बाग इलाके में करंट लगने से 7 साल के मासूम की मौत, हत्या का केस दर्ज - child dies due to electric shock - CHILD DIES DUE TO ELECTRIC SHOCK

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में करंट लगने से 7 साल की बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 21, 2024, 4:08 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में करंट लगने से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से सामने आया है, जहां 7 साल के मासूम बच्चे की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, शालीमार बाग इलाके में अवैध तरीके से ई-रिक्शा चार्जिंग के पॉइंट बनाए हुए हैं, जिसमें कई जगहों पर तार भी खुले हैं. बारिश के कारण अर्थ होने से ई- रिक्शा में करंट आया और 7 साल का मासूम बच्चा इसका शिकार बन गया. जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने रिश्तेदार के घर राखी का त्योहार मनाने आया था. वह सुबह शौच के लिए जा रहा था, तभी उसका हाथ ई- रिक्शा पर लगा और करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें, इससे पहले शालीमार बाग इलाके से कुछ दूरी पर अशोक विहार इलाके में DSIDC के नाले में गिरने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. अभी लोग इस हादसे की चर्चा कर ही रहे थे, तभी शालीमार बाग इलाके के के ब्लॉक, जेजे बस्ती कॉलोनी में करंट लगने का मामला सामने आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details