कोटा.गुजरात में भारी बारिश के चलते वडोदरा में दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर पानी आ गया है. इसके चलते रेल यातायात खासा प्रभावित हुआ है. यहां होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही है और इसी के चलते कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. मुंबई से आने वाली ट्रेन बुधवार को रद्द की गई है.
ऐसे में यही ट्रेन गुरुवार को दिल्ली से रद्द रहेगी. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि पश्चिम रेलवे के वडोदरा मण्डल में ब्रिज संख्या 561 पर जल भराव हो जाने के कारण कोटा होकर जाने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही रद्द की गई है.
इसे भी पढ़ें :यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा से कटनी बीना होकर चलने वाली ये 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन्हें देखकर ही बनाएं यात्रा प्लान - 18 trains cancelled
मुंबई से कोटा होकर दिल्ली की तरफ जाने वाली रद्द की गई ट्रेनें :
- ट्रेन नंबर 09075 मुंबई सेंट्रल से काठगोदाम एक्सप्रेस. यह ट्रेन पर बुधवार को सुबह 11:00 मुंबई से रवाना होकर रात 12:40 पर कोटा पहुंचती है.
- ट्रेन नंबर 12925 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस. यह ट्रेन रोजाना सुबह 11:25 पर मुंबई से रवाना होकर रात 1:45 पर कोटा पहुंचती है.
- ट्रेन नंबर 22917 बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस. यह ट्रेन हर बुधवार को 12:45 पर बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर रात 2:05 पर कोटा पहुंचती है.
- ट्रेन नंबर 12951 मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस. यह ट्रेन रोजाना शाम 5:00 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होकर अगले दिन तड़के 3:15 पर कोटा पहुंचती है.
इस ट्रेन को किया गया रीशेड्यूल :
- ट्रेन नंबर 12477 जामनगर श्री माता वैष्णो देवी ट्रेन रीशेड्यूल होकर सुबह 8:15 की जगह शाम 6:18 पर रवाना हुई है.
नई दिल्ली से मुंबई की तरफ जाने वाली ये ट्रेन रहेगी रद्द :
- ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस नई दिल्ली से शाम 4:35 पर रवाना होकर रात 11:30 पर कोटा पहुंचती है. (30 अगस्त को रहेगी रद्द)
- ट्रेन नंबर 12918 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस. यह गुरुवार रात 10:15 पर नई दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन तड़के 3:45 पर कोटा पहुंचती है. (29 अगस्त को रहेगी रद्द)
- ट्रेन नम्बर 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी एक्सप्रेस. यह रोजाना नई दिल्ली से 4:55 रवाना होकर रात 9:30 पर कोटा पहुंचती है. (29 अगस्त को रहेगी रद्द)