राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से बड़ा हादसा, 7 घायल, 3 की हालत गंभीर - ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर के सैंपऊ में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से 7 लोग घायल. चालक मौके से फरार, राहगीरों ने की घायलों की मदद.

ऑटो पलटने से 7 लोग घायल
ऑटो पलटने से 7 लोग घायल (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 7:03 PM IST

धौलपुर : सैंपऊ थाना इलाके में मंगलवार शाम को तसीमो पार्वती पुल के समीप नेशनल हाईवे 123 पर एक तेज रफ्तार थ्री व्हीलर ऑटो पलटने से बड़ा हादसा हो गया. हाईवे पर ऑटो पलटते ही सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर राहगीरों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए और टेंपो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. घटना में घायल 7 लोगों को निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंपऊ पहुंचाया गया. इनमें से गंभीर हालत वाले तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही एएसआई राजेश सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे.

अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो : एएसआई राजेश सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. ऑटो चालक की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि धौलपुर से सवारियां लेकर थ्री व्हीलर ऑटो सैंपऊ जा रहा था. पार्वती पुल पार करते ही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ऑटो में सफर कर रही सवारियां घायल हो गई. इस बीच, ऑटो चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

मढ़ा गांव निवासी दिनेश पुत्र हाकिम सिंह ठाकुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी दुर्गेश और बेटे दिव्यांश को धौलपुर से उपचार कराकर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया. घायलों में लक्ष्मी पत्नी रवि निवासी भदियाना, उनकी छोटी बहन साधना पुत्री रामभजन निवासी पुरैनी और दो मासूम बच्चों को सीएचसी सैंपऊ में भर्ती कर इलाज किया गया. कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details