मुरैना. बखौफ नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार शाम अतुल ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर गन पॉइंट पर लेकर 7 लाख की लूट को अंजाम दिया है. इस घटना की खबर लगते हो कोतवाली पुलिस के साथ एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान और ASP अरविंद ठाकुर मौके पर पहुंच गए. एसपी ने व्यापारी से पूछताछ करने के बाद बदमाशों के संबंध में क्लू हासिल करने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. बदमाश कौन थे, और वारदात को अंजाम देने के बाद कहां गायब हो गए, फिलहाल पुलिस के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है.
बदमाशों को नहीं खाकी का खौफ
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. उधर इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार से बाजार बंद करने के एलान किया है. एक पखवाड़े के भीतर हुई लूट की इस दूसरी घटना से मुरैना पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. कहा ये भी जाने लगा है कि अब बदमाशों को खाकी का खौफ जरा भी नहीं है.
चंद सेकंड में 7 लाख की लूट
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में पंचायती धर्मशाला के पास अतुल ज्वेलर्स की दुकान है. व्यवसायिक बैंक डायरेक्टर और सराफा व्यापारी अतुल कुमार गुप्ता अपने पुत्र के साथ दुकान पर सोमवार की रात दुकान बंद करने की तैयारी कर कैश गिन रहे थे. तभी तीन नकाबपोश बदमाश हथियार लहराते हुए अंदर घुस आए. इस दौरान एक बदमाश पिस्टल तानकर गेट पर खड़ा हो गया और दो बदमाशों ने तेजी से गन पॉइंट पर काउंटर में रखे 7 लाख रु कैश निकाले और फरार हो गए.