डीग:साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस डीग ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार और तीन विधि संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया है. इन आरोपियों पर भोले-भाले लोगों को फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, फर्जी विज्ञापनों और ब्लैकमेलिंग के जरिए ठगने का आरोप है. कार्रवाई के दौरान कुल 12 मोबाइल फोन, 12 फर्जी सिम कार्ड और एक स्विफ्ट गाड़ी जब्त की गई है.
डीग एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि 16 जनवरी की रात थाना जुरहरा पुलिस ने सूचना पर गांव समधारा के जंगल में नहर की पटरी के पास से 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुहैल (20), आदिल (19), नसीम (20), शाद (19), मुनफेद (24), जुनैद (24) और आसिफ (20) के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से 9 फर्जी एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 9 फर्जी सिम कार्ड और साइबर ठगी में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार जब्त की है. थाना सीकरी पुलिस ने तीन विधि संघर्षरत बालकों को साइबर ठगी के मामले में निरुद्ध किया है. इनसे तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं.