राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑपरेशन एंटीवायरस: साइबर ठगी के 7 आरोपी गिरफ्तार, तीन बालक निरुद्ध - 7 ACCUSED OF CYBER FRAUD ARRESTED

डीग पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. 3 विधि से संघर्षरत तीन बालकों को निरुद्ध किया है.

7 accused of cyber fraud arrested
साइबर ठगी के 7 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Deeg)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 10:33 PM IST

डीग:साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस डीग ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार और तीन विधि संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया है. इन आरोपियों पर भोले-भाले लोगों को फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, फर्जी विज्ञापनों और ब्लैकमेलिंग के जरिए ठगने का आरोप है. कार्रवाई के दौरान कुल 12 मोबाइल फोन, 12 फर्जी सिम कार्ड और एक स्विफ्ट गाड़ी जब्त की गई है.

डीग एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि 16 जनवरी की रात थाना जुरहरा पुलिस ने सूचना पर गांव समधारा के जंगल में नहर की पटरी के पास से 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुहैल (20), आदिल (19), नसीम (20), शाद (19), मुनफेद (24), जुनैद (24) और आसिफ (20) के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से 9 फर्जी एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 9 फर्जी सिम कार्ड और साइबर ठगी में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार जब्त की है. थाना सीकरी पुलिस ने तीन विधि संघर्षरत बालकों को साइबर ठगी के मामले में निरुद्ध किया है. इनसे तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं.

पढ़ें:साइबर ठगी का मास्टरमाइंड 10 हजार का इनामी होमगार्ड गिरफ्तार, अन्य राज्यों में भी फैला है नेटवर्क - CYBER THUG MASTERMIND ARRESTED

वारदात का तरीका:आरोपियों ने फर्जी फोन और सिम कार्ड का उपयोग कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर फर्जी आईडी बनाई. ये लोग कम कीमत पर लैपटॉप बेचने, घर बैठे जॉब देने और अन्य आकर्षक ऑफर से झांसा देकर भोले-भाले लोगों को ठगते थे. लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर वीडियो कॉल के जरिए लोगों की नग्न वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलते थे.

पढ़ें:साइबर ठगी के चार मामलों का खुलासा, 7 करोड़ का फ्रॉड, 15 आरोपी गिरफ्तार - OPERATION CYBER ​​SHIELD

फर्जी विज्ञापन और ऑनलाइन ठगी: सोशल मीडिया पर गाय-भैंस बेचने का विज्ञापन देकर या डिलीवरी चार्ज के नाम पर, लोगों से रकम ऐंठते थे. ठगी के पैसे फर्जी बैंक खातों और एटीएम कार्ड के जरिए निकाले जाते थे. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों से उनके अन्य साथियों और गैंग के बारे में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details