राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लूट और नकबजनी के मामले में बांछड़ा गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार, देश और प्रदेश में 128 वारदातें करना किया कबूल - 7 Banchhra Gang members arrested

भीलवाड़ा की बिजोलिया थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश के अंतराज्यीय गिरोह राजकुमार बांछड़ा गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने देश व प्रदेश में कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.

7 Banchhra Gang members arrested
बांछड़ा गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 30, 2024, 6:49 PM IST

गैंग के आरोपियों ने कबूली सैंकड़ों वारदातें (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: जिले की बिजोलिया थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के अंतराज्यीय गिरोह राजकुमार बांछड़ा गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात में 100 व राजस्थान के एक दर्जन जिलों में 28 वारदातों करना कबूल किया है. इसमें चोरी, डकैती, लूट व नकबजनी की वारदात भी शामिल हैं. आरोपियों के कब्जे से पिस्टलनुमा देसी कट्टा, लोहे की रॉड, टामी व दो कारों को जब्त किया है. इनमें से दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए इनाम है. ये बूंदी के हिंडोली में मंदिर के पुजारी की हत्या व डकैती प्रकरण में भी वांछित हैं.

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मध्यप्रदेश के राजकुमार बांछड़ा गैंग द्वारा देश भर में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में 100 से अधिक लूट, डकैती व चोरी की वारदात करने के साथ ही राजस्थान के भीलवाड़ा, जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, दौसा, पाली, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ व अजमेर में नकबजनी, डकैती व लूट जैसी 28 वारदात करना कबूल किया है.

पढ़ें:लाखों के आभूषण-नगदी चोरी का खुलासा, एमपी की बांछड़ा गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार - 4 Banchhra Gang members arrested

जिले में बढ़ती चोरियों व डकैतियों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गत 17 जुलाई को जिले के बिजोलिया कस्बे के कैलाश चंद खटीक ने बिजोलिया थाने में रिपोर्ट पेश की थी. उन्होंने रिपोर्ट में लिखा कि 16 जुलाई की रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात चोर घर के गेट की जाली तोड़कर अंदर घुसे. घर के एक कमरे में पीड़ित और उसकी पत्नी और दूसरे कमरे में उसका बेटा देवेंद्र सो रहा था. अचानक चोरों को देखकर परिवार के लोग उठ गए, तो चोरों ने पिस्तौल जैसा हथियार दिखाया और धमकाया.

पढ़ें:Chittorgarh dacoity case: MP के बांछड़ा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, 1 नाबालिग डिटेन, 10 लाख के जेवरात बरामद

अज्ञात चोरों ने अलमारी में पड़े 10 तोला सोने के आभूषण, 1 किलो चांदी के आभूषण के साथ ही 60000 नकद और दो मोबाइल फोन चुरा लिए. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर बिजोलिया में विशेष टीम का गठन किया. बिजोलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह के नेतृत्व में कस्बे के आसपास सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग का विश्लेषण किया. इस दौरान पूर्व में हुई चोरी की वारदातों का तरीका भी एक समान होना ज्ञात हुआ और पुलिस ने इनपुट के आधार पर जगह-जगह दबीश दी.

पढ़ें:पचपदरा रिफाइनरी एरिया में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार - 4 members of Theft gang arrested

वारदात को अंजाम देने के लिए अपनाते थे अलग-अलग तरीके:पुलिस ने आज जिन सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे वारदात को अंजाम देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते थे. वे मुख्य मार्ग व नाकाबंदी के पॉइंट से बचते हुए कच्चे रास्ते से गंतव्य की ओर जाते. वहीं वारदात स्थल पर पैदल जाते. वारदात स्थल पर एक आरोपी को मकान के बाहर निगाह रखने के लिए खड़ा रखने के साथ ही वारदात को अंजाम देते समय लोगों को हथियार के दम पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details