रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में झारखंड की चार संसदीय सीटों पर 25 मई को चुनाव होने हैं. इस चरण में रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह सीट पर मतदान होगा. राजनीतिक दृष्टि से हाई प्रोफाइल इन सीटों पर भाजपा और एनडीए का कब्जा रहा है. इस लिहाज से इस बार का चुनाव अहम माना जा रहा है.
2019 के चुनाव में चारों सीटों पर खिला था कमल
2019 के चुनाव में सभी चारों सीट एनडीए के खाते में गई थी. इससे पहले भी 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का कमल यहां खिला था. ऐसे में बीजेपी ने इस बार के चुनाव में पूरी ताकत झोंक रखी है.
भाजपा में अंदरूनी कलह से नुकसान का डर
हालांकि बीजेपी के अंदर प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से जारी अंदरूनी नाराजगी चुनाव के ऐन वक्त तक जारी रहने से पार्टी को नुकसान होने का डर अभी से सताने लगा है. धनबाद में ढुलू महतो को चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद से स्थानीय स्तर पर जारी कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है.
बीजीपी और झामुमो ने चारों सीटों पर अपनी-अपनी जीत का दावा किया
इधर, बीजेपी के अंदर जारी इस अंदरूनी कलह और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का फायदा मिलने की उम्मीद इंडिया गठबंधन को है. झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने चारों सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता ने बीजेपी को चुनाव मैदान से बाहर कर दिया है. हालांकि बीजेपी नेता प्रदीप सिन्हा का मानना है कि हर हाल में बीजेपी इन सीटों को जीतने में सफल होगी. उनका मानना है कि जनता नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है न कि राज्य में फैले भ्रष्टाचार और उसमें लिप्त नेताओं पर.
झारखंड में छठे चरण के लोकसभा चुनाव की प्रमुख बातें
- छठे चरण में हैं सबसे ज्यादा 93 प्रत्याशी हैं मैदान में.
- बीजेपी के लिए छठा चरण है अग्नि परीक्षा, सभी चारों सीट पर बीजेपी का रहा है दबदबा.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए सभी चारों सीटें जीतने में रही थी सफल.
- गिरिडीह में 16 और धनबाद में 25 प्रत्याशी हैं मैदान में.
- रांची में सर्वाधिक 27 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में.
- जमशेदपुर में 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.
- रांची से सांसद संजय सेठ, धनबाद से ढुल्लू महतो, गिरिडीह से आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी, जमशेदपुर से विद्युत बरण महतो की प्रतिष्ठा है दांव पर.
- इंडिया गठबंधन की अनुपमा सिंह, यशस्विनी सहाय, मथुरा महतो, समीर मोहंती के भाग्य का होगा फैसला.
- छठे चरण में 2 सीट पर झामुमो और 2 सीट पर कांग्रेस लड़ रही है चुनाव.
- एनडीए में तीन सीट पर बीजेपी और एक सीट पर आजसू के प्रत्याशी हैं मैदान में.