भोपाल: राजधानी के रवींद्र भवन सभागार में एक नंवबर को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत मंत्री, विधायक व अन्य लोग उपस्थित रहे. प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी और उनके बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की खूबियों पर चर्चा करते हुए प्रदेश के रहवासियों को शुभकामनाएं दी.
सुखद संयोग, राज्योत्सव और दीपोत्सव साथ-साथ
सीएम यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के पहले स्थापना दिवस 1956 से लेकर अब तक प्रदेश ने एक लंबी यात्रा तय की है. ये सुखद संयोग है कि मध्य प्रदेश का राज्योत्सव और दीपोत्सव साथ-साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा पूरा राज्य विशेषताओं से भरा हुआ है. हमारे अतीत की गौरवशाली गाथा है. यदि अयोध्या से चलकर भगवान श्रीराम ने वनवास के दौरान सबसे अधिक कहीं समय बिताया, तो वह मध्य प्रदेश के चित्रकूट की पावन भूमि है. मध्य प्रदेश में ही ऐसा इतिहास बना कि एक भाई दूसरे को राज्य देने के लिए इतना आतुर हो गया कि वहां से भाई का खड़ाऊ रख कर राज्य किया. देश में बहने वाली अधिकतर नदियों का मायका मध्य प्रदेश है.
सीएम यादव ने कहा कि 5 हजार साल पहले गोवर्धन पवर्त उठाने की घटना की कल्पना करें. इंद्र की भगवान कृष्ण से क्या मतभिन्नता थी, क्या अंतर था, क्या कारण था ? उसका उत्तर आज भी हमें प्रकृति से जोड़ देगा. सीएम ने कहा कि कारण एक ही था. वह ये कि इंद्र ने कहा कि मैं वर्षा कराता हूं और कृष्ण की मान्यता थी कि वर्षा कराने के लिए जंगल, पहाड़ और प्रकृति का आनंद होना चाहिए. ये संदेश श्री कृष्ण ने उस समय दिया था. ये प्रकृति प्रेम हमें आज भी लालायित करता है सही बात के लिए. आप देखिए वर्षा कहां होती है. जहां हरे भरे जंगल हों.
15 साल में 35 मेडिकल कालेज वाला पहला राज्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी भौगोलिक रचनाओं के साथ प्रशासनिक सदृढ़ करने के लिए 55 जिलों की सीमाओं का फिर सीमांकन किया जाएगा. इसके लिए पुनर्गठन आयोग बनाया है. सीएम ने कहा कि साल 2005 तक मध्य प्रदेश में 5 मेडिकल कॉलेज थे. 29 अक्टूबर को पीएम मोदी के तीन नए मेडिकल कालेज शुरू करने के बाद अब इनकी संख्या 20 हो गई है. आने वाले दो साल में 20 मेडिकल कॉलेज बनेंगे. जिसके बाद 15 साल में 35 मेडिकल कॉलेज देने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा.
मंगल भवन अमंगल हारी से गूंजा सभागार
बता दें कि अंकित तिवारी बालीवुड के म्यूजिक कंपोजर और प्ले बैक सिंग हैं. उनको 2014-15 में आशिकी टू फिल्म के लिए बेस्ट म्यूजिक कंपोजर और बेस्ट प्ले बैक सिंगर का फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुका है. उन्होंने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर रवींद्र भवन सभागार में ‘मना किया मैंने फिर भी सुनी न तूने एक मेरी, चला है तू करने आया.. रही है जो तेरी हर मर्जी और मंगल भवन अमंगल हारी सुनाया. जिसे सुनकर सभागार के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.