झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

व्यक्ति अपनी 62 वर्षीय पत्नी पर करता था शक, किसी दूसरे से बात करने पर हो जाता था आग बबूला, कुदाल से काटकर की हत्या - Murder in Dumka - MURDER IN DUMKA

दुमका में 65 वर्षीय एक पति ने 62 वर्षीया अपनी पत्नी की कुदाल से काटकर जान ले ली है. घरेलू विवाद में इस घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी पति फरार है.

husband murdered his wife
husband murdered his wife (husband murdered his wife)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 12, 2024, 6:11 PM IST

दुमका:शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिरुआडीह गांव में 65 वर्षीय लखन मंडल नाम के एक व्यक्ति ने अपनी 62 वर्षीया पत्नी सादेश्वरी देवी की कुदाल से काटकर नृशंस हत्या कर दी. हत्या करने के बाद लखन मंडल घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़ कर क्षत विक्षत अवस्था में कमरे से शव को बरामद किया.

एसडीपीओ का बयान (ईटीवी भारत)

मृतका के पुत्र मानव कुमार मंडल ने पुलिस को बताया कि उसके मां और पिता यहां एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं और यहीं रहते हैं. जबकि बाकी लोग थोड़ी दूर पर दूसरे घर में रहते थे. अक्सर मां और पिता के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होते रहता था. अक्सर उसके पिता उसकी मां को पीटते थे या फिर गुस्से में आकर अपना सिर पटकने लगते. मानव ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इसी विवाद में यह घटना घटी है. वैसे आसपास के लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लखन मंडल अपनी वृद्ध पत्नी की चाल चलन पर संदेह करता था और हमेशा कड़ी निगरानी रखता. वह अगर किसी दूसरे व्यक्ति से बात कर लेती तो वह आग बबूला हो जाता.

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ

महिला की हत्या की जानकारी पाकर दुमका एसडीपीओ विजय कुमार महतो शिकारीपाड़ा पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पति के द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी पति लखन मंडल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे है. घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को ही बुलाया गया है विस्तृत पड़ताल के बाद ही ज्यादा कुछ कहा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details