नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली जिले के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने 44 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ सैंटी (63) के रूप की गई है, जो संजय कैंप दक्षिणपुरी का निवासी है. आरोपी, अंबेडकर नगर थाने का घोषित बैड कैरेक्टर है.
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों को कम करने के लिए जिले के तमाम पुलिस कर्मियों को कार्य सपा गया था. शनिवार को अंबेडकर नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील चंद्र, हेड कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम, कॉन्स्टेबल राकेश और कॉन्स्टेबल रिंकू अपराध की रोकथाम और पता लगाने के लिए गश्त ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान जब वे जहांपना सिटी फॉरेस्ट के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक संदिग्ध हालत में प्लास्टिक का थैला ले जाते हुए एक व्यक्ति को देखा.